इस महीने से माता के नवरात्र शुरू होने वाले हैं। इन दिनों श्रद्धालुओं द्वारा माता के दर्शन करने का काफी उत्साह देखा जाता है। इस साल कोरोना के प्रकोप के चलते अभी तक सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रद्द कर दिया गया था।
लेकिन अब नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है कि वह माता के दर्शन के लिए वैष्णो माता के दर्शन के लिए कटरा तक की टे्रनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा वंदे भारत और श्री शक्ति एक्सप्रेस चलाई जाएगी। पूरे देश 39 ट्रेनें चलाई जाएगी।
अंबाला ने 8 ट्रेने चलेंगी। जो कि अपने रूट के हिसाब से ही चलाई जाएगी। हालांकि अभी ये ट्रेने चलने की कोई तारिख अभी तय नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसके लिए घोषणा कर दी जाएगी। नई चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट में अंबाला स्टेशन पर भी पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा। इसमें ट्रेन नंबर 22125/22126 नागपुर-अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक, 22461/22462 नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस रोजाना, 12011/12012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी रोजाना, 12029/12030 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी गुरुवार को छोड़कर रोजाना, 22439/22440 नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर रोजाना चलाई जाएगी।