Home » Others » अम्बाला दप्पर टोल प्लाजा पर किसानो का धरना, किया टोल फ्री

अम्बाला दप्पर टोल प्लाजा पर किसानो का धरना, किया टोल फ्री

अंबाला हाईवे पर दप्पर के पास बने GMR के टोल प्लाजा को किसान जत्थे बंदियों ने टोल फ्री करवा दिया है। किसानो ने कहा की आज के बाद जब तक कृषि बिल को लेकर कोई फैसला नहीं होता सभी गाड़ियां बिना पर्ची कटे यहां से फ्री गुजरेगी।

टोल प्लाजा से 35 हजार के करीब गाड़ियां रोज गुजरती हैं। किसान जत्थे बंदियों के लीडर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो 3 कृषि बिल पास किए गए हैं। उनको जल्द से जल्द वापस ले वरना जिस तरह से सड़कों पर रेल मार्ग पर धरने दिए जा रहे हैं इसी तरह से पूरे पंजाब में बने टोल प्लाजा के ऊपर भी धरने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी टोल के ऊपर पर्ची नहीं लगने दी जाएगी बल्कि पूरे पंजाब के जितने भी टोल प्लाजा है फ्री कराए जाएंगे।

प्रधान राजिंदर सिंह ने कहा कि हमने यह टोल प्लाजा राहगीरों के लिए फ्री कर दिया है। जब तक कोई फैसला नहीं होगा इस टोल के ऊपर से निकलने वाले सभी वाहनों को फ्री से निकलना पड़ेगा और उनकी कोई भी पैसों की पर्ची नहीं कटेगी।

दूसरी तरफ टोल प्लाजा के प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि यह सरकारी टोल नहीं है GMR कंपनी द्वारा टोल लिया गया है और प्राइवेट कंपनी है इससे जो पैसा आता है वह सरकार को नहीं कंपनी को जाता है यहां पर धरना लगाकर सरकार का इसमें कोई फायदा नहीं होगा इस टोल पर लगाए गए धरने से हमारा प्राइवेट कंपनी का नुकसान होगा फिलहाल उन्होंने कहा कि हमें जो आदेश दिया गया है किसानों की तरफ से हमने टोल को बंद कर दिया है।