पंचकूला जिला के बरवाला में की गयी एक रेड में 3.24 क्विंटल नकली मिलावटी पनीर ज़ब्त किया गया। ज़ब्त किए गए पनीर की कीमत करीब ₹58000 बताई जा रही है।
रेड मंगलवार सुबह पंचकूला फूड सेफ्टी अफसर गौरव शर्मा के साथ CM फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा की गयी। बरवाला के एक घर में मिले इस मिलावटी पनीर के सैंपल जांच के लिए लैब भिजवा दिए गए है।
क्या है मामला
पंचकूला के फूड सेफ्टी ऑफिसर गौरव शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे यह रेड की गयी। जिसमे उन्होंने ₹58000 का नकली मिलावटी पनीर ज़ब्त किया है। पनीर का सैंपल करनाल प्रयोगशाला जाँच के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट 2-3 दिनों में आ जाएगी। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि यह पनीर हरियाणा के नरवाना एरिया से आता था और मीर हसन नाम का एक आदमी जो की अपना नाम रोशन बताता था इसे सप्लाई करात था। इन लोगों ने बरवाला में एक कमरा भी किराए पर लिया हुआ था जहां पर पनीर को स्टोर किया जाता था। इसके बाद यह लोग पंचकूला में पिंजौर, कालका, बरवाला, रायपुररानी के अलावा आसपास के एरिया में पनीर सप्लाई करते थे। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन की ओर से भी जांच की जा रही है।
ऑफिसर ने बताया की मंगलवाल को भी उनके पास इनफार्मेशन थी की एक पनीर से भरी गाड़ी सुबह 5:00 से 6:00 के बीच आने वाली है। गाड़ी आते ही मौके पर पहुँच कर रेड को अंजाम दिया गया।
कम कीमत पर बेचने पर हुआ शक, सीआईडी ने नजर रखी
इन लोगों पर कुछ दिन से सीआईडी की भी नजर थी। यह लोग महंगाई के दौर में भी पनीर 160 से 180 रूपए प्रति किलो बेच रहे थे। सीआईडी को शक हुआ और उन्होंने अपने लेवल पर जांच शुरू कर दी। इसके बाद सीएम फ्लाइंग स्क्वायड हरियाणा ने पंचकूला फूड सेफ्टी अफसर के साथ मिलकर मंगलवार को चेकिंग के दौरान करीब 324 किलो पनीर को जब्त कर लिया।