Home » Videos » पंचकूला सेक्टर-5 की पार्किंग बनी धान मंडी

पंचकूला सेक्टर-5 की पार्किंग बनी धान मंडी

सेक्टर 5 पंचकूला की सभी पार्किंग में बड़े स्तर पर धान गिरानी शुरू कर दी है। सुबह शाम यहा पर धान की साफ सफाई की जा रही है और चारों तरफ धान की गर्दी फैल रही है। सेक्टर 5 पंचकूला खूबसूरत बने पार्क और वह पर हरयाली की वजह से मशहूर है। सभी सरकारी अफसर और आम जनता सैकड़ों की तादाद में सैर करने इन पार्कों में आते है। जिसमे बजुर्ग खासकर अपनी सेहत को सवस्थ रखने के लिए घूमने आते है। साथ हे ताज़ी हवा में सुबह शाम बैठ कर समय व्यतीत करते है।

यहा पर घूमने आए बजुर्ग राजिंदर कुमार से पूछा गया तो कहने लगे कि मुझे डॉक्टरों ने स्वच्छ हवा और सैर करने के लिए बोला हुआ है। मगर कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा पार्किंग में बनाई गई अस्थायी मंडी के कारण धान की सफाई किए जाने से धूल मिटी उडऩी शुरू हो गई है। जिस कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

पिछले चार पांच साल से इस पार्किंग को हर सीजन में धान मंडी बना दिया जाता है। यहां हर समय धान की सफाई के समय उड़ती धूल के कारण पार्क में बैठना दूभर हो जाता है।

उधर नगर सुधार सभा पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग का कहना है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान का संदेश देते हैं दूसरी ओर प्रशासन इस संदेश की उल्लंघना करते हुए रिहायश के बीच बने पार्कों को ही अस्थायी मंडी का रूप देकर धान की फसल की सफाई करा रहा है जिससे इससे उडऩे वाली गर्द से अस्थमा व सांस के मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जहां एक ओर लोग पार्कों में सुबह शाम सैर करने आते हैं वहीं धान की सफाई होने के कारण पार्कों में सैर करने वाले लोगों में प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा है। मगर ये सरेआम प्रधान मंत्री जी की आदेशों को ताक पर रख धज्जियां उड़ाई जा रही है। गर्ग का कहना है कि इस मंडी को बाहर कही खुले में लगाया जाए ताकि लोग धान से उड़ती मिट्टी से बीमार न हों और किसी भी प्रकार की एलर्जी होने से बच सकें।