सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला (सीडब्लयूए) एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) पंचकूला के सदस्यों ने एक होटल में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एसके नैय्यर अध्यक्ष ने की। मीटिंग में उपस्थित सदस्यों में एकमत होकर निम्नलिखित निर्णय लिए-
सीडब्लयूए व आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने आह्वान किया है कि सभी सदस्य नगरवासियों के हितों में सदैव नि:स्वार्थ भाव से काम करते आए हैं और आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे। सीडब्लयूए व आरडब्ल्यूए के सदस्य निगम के सभी वार्डों से प्रत्याशियों होंगे और सब अपने व अपने सहयोगियों सहित एक दूसरे की मदद करेंगे। मीटिंग में पांच मेंबरों ने काऊंसलर के लिए अपनी दावेदारी पेश की और आरडब्ल्यूए सेक्टर-7, पंचकूला के प्रधान तरसेम गर्ग ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की।
मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हरियाणा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आग्रह किया जाएगा कि कोरोना वायरस की दवाई आने तक चुनाव स्थगित किए जाएं। अगली मीटिंग में एक बार फिर चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा तथा जिसमें और नामों पर भी विचार किया जा सकता है।
मीटिंग में श्री सुनील जैन महा-सचिव व उप-प्रधान सेक्टर 11, श्रीमती कमलेश लोहाट सेक्टर 19 सुनील वशिष्ठ सेक्टर 15, धर्म सिंह हीरा सेक्टर 26, राकेश सौंधी सेक्टर 21, संजीव गोयल सेक्टर 25, पुनीत कपूर सेक्टर 17, भगवान दास मित्तल सेक्टर 25 एम आर स्याल सेक्टर 18, रमन जग्गा सेक्टर 17, एस के गोयल सेक्टर 21, नसीब शर्मा सेक्टर 25, हर्ष अग्रवाल एमडीसी 4, सुनीत सिंगला सेक्टर 21 उपस्थित रहे।