पंजाब के बठिंडा शहर में तिहरी हत्याकांड और खुदकुशी की वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी हैं। वीरवार की दोपहर की घटना से इलाका वासी सत्ते में हैं। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय बिजनेसमैन दविंदर गर्ग, 38 वर्षीय पत्नी मीना गर्ग, 14 वर्षीय बेटे आरुष गर्ग और 10 वर्षीय बेटी मुस्कान गर्ग के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दविंदर गर्ग ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को गोली मारने के बाद अपने सिर में भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस खौफनाक कदम के पीछे व्यापार में लाखों रुपए का घाटा होना बताया जा रहा है, जिसका खुलासा घर से बरामद किए गए सुसाइड नोट से हुआ है।
सुसाइड नोट में बिजनेसमैन दविंदर गर्ग ने एक महिला समेत 9 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। थाना कैंट पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट के अनुसार एक महिला समेत कुल 9 लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस ने किन-किन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनके नाम अभी तक उजागर नहीं किए हैं।
पुलिस के मुताबिक मौके से मिले सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं, वो सभी उसके साथ ट्रेडिंग बिजनेस में जुड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसमें लिखे गए नामों की जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का ही है, चूंकि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उधर, थाना कैंट पुलिस ने समाजसेवी संस्था की मदद से सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनका आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।