Home » Others » 7 महीनों बाद अब सुखना में 1 नवंबर से बोटिंग शुरू

7 महीनों बाद अब सुखना में 1 नवंबर से बोटिंग शुरू

  • सुखना लेक पर पहली बार सौलर बेटरी से चलेगी बोट, टैंडर पास

चंडीगढ़ सिटी में टूरिस्ट स्पॉट सुखना लेक में 1 नवंबर से बोटिंग शुरू हो रही हैं। इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपेंट कॉरपोरेशन की ओर से प्रपोजल भेजने के बाद अब यूटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। 18 मार्च से बोटिंग बंद हो जाने से सिटको को लगभग 7 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

यूटी के होम सेक्रेटरी अरूण गुप्ता ने बताया हैं कि 50% सीटिंग कैपेस्टिी के साथ बोटिंग का लुत्फ लिया जा सकेगा इसके अलावा सेंटर गर्वनमेंट की हिदायतों का पालना करनी होगी।

सौलर बेटरी से चलेगी बोट

सिटी ब्यूटीफूल में पहली बार सौलर बेटरी से चलने वाली बोट की टैंडर दिया गया हैं। जिसमें आप 80 लोगों के साथ बोटिंग के दौरान पार्टी कर सकते हैं। बोटिंग को इको फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके साथ ही लाईटिंग लगा कर नाईट व्यू बढिय़ा हो सकेगा। सुखना लेक सिटी के लोगों के लिए मार्निग वॉक और मौज मस्ती के लिए बढिय़ा डेस्टीनेशन हैं।

बता दे की अनलॉक के दौरान सुखना लेक पर लोगों द्वारा मास्क न लगाने और सोशल डिस्टन्सिंग ना रखने के कारन ने यहाँ आने जाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गयी थी। अभी भी कुछ लोग बिना मास्क के लेक पर घुमते नज़र आते है। जिनका प्रशासन द्वारा चालान किया जा रहा है।

सिटको ने अब फूड स्टालों को भी पब्लिक के लिए खोल दिया हैं। जहा पर पर्यटक खाने पिने का लुत्प भी उठा सकते है।

रखनी होगी वोटिंग की हिदायतें

  1. बोटिंग के समय मास्क पहनना कम्पलसरी होगा।
  2. बोट को सेनिटाईज किया जाएगा।
  3. टिकट के समय कस्टमर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  4. बोटिंग करने वालों को अपने हैंड सेनिटाईज करने होगें।
  5. 50% सीटिंग कैपेस्टिी के साथ बोटिंग करनी होगी।