पंचकूला में कल देर रात से तक 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं । पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि की। पंचकूला में अबतक कुल 109 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है जो अब बढक़र 95 परसेंट तक पहुंच गया है।
साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ो की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। पंचकूला में मौजूदा समय में केवल 233 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
पंचकूला में अबतक 139 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
उन्होंने बताया कि आज आए 31 कोरोना संक्रमित मरीज़ों और ट्रेस किये गए अन्य मरीज़ों में से 22 पंचकूला जिले के मरीज़ शामिल हैं। इन 22 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से मरीज़ शामिल हैं।
पंचकूला में अबतक कुल 84532 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि 6580 मरीज़ ऐसे हैं जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेट किया जा रहा है। लक्षणरहित यानी असिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। जबकि लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों पर निगरानी रखे हुए है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।