Home » Others » चंडीगढ़ शहर में बेखौफ क्राईम, एक के बाद एक वारदातें

चंडीगढ़ शहर में बेखौफ क्राईम, एक के बाद एक वारदातें

  • हथियारों के साथ चंडीगढ़ में लग रही है गेडिय़ांं

चंडीगढ़ सिटी में फायरिंग की वारदातें अब आम सी हो गई हैं। कभी भी कोई भी सिटी के किसी सेक्टर में फायरिंग कर देता हैं तो कभी पुलिस शातिरों पर फायरिंग कर रही हैं। कहीं नकली पुलिसकर्मी बन कर मारपीट तक हो रही हैं। सिक्योरिटी को लेकर बड़े-बड़े दावे लगता हैं, अब फेल हैं। यहां आकर युवाओं का शहर में हथियार और असला लेकर चलना अब फैंशन सिंबल बनता नजर आ रहा हैं। शनिवार और रविवार कुछ ऐसे ही मामले सिटी को देखने को मिलें।

केस-1

रविवार सुबह चंडीगढ़ में फायरिंग का मामला सामने आया। सेक्टर-22D के एक निवासी को गोली मार दी गई। घायल अमरीक सिंह को सेक्टर-16 में भर्ती करवाया गया हैं हालांकि गोली दाहिनी जांघ पर लगी हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।

घटना रविवार सुबह छह बजे के करीब की है जब अमरीक सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारे में माथा टेक कर वापस घर लौट रहे थे। अमरीक सेक्टर 22 के मकान नंबर 3938 के पास पहुंचे थे। इस दौरान कैपरी के साथ हुड पहने हुए एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी। शोर शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए।

जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर गाड़ी में फरार हो गया। गोली लगने से अमरीक बुरी तरह लहुलूहान हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके से मिला एक खोल भी मिला हैं। वहीं पुलिस ने वारदात स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया होगा।

अमरीक सिंह सेक्टर-22/डी के मकान नंबर 3941 में परिवार समेत रहते हैं। वह खरड़ स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग में लैब टेक्नीशियन हैं।

केस -2

सेक्टर-8 स्थित सिंधी स्वीट्स और पंचायत भवन के समीप स्पेशल नाकाबंदी के दौरान बैरिकेड्स तोडक़र भागने में सफल हो गए थे। जबकि मुलाजिमों को बचाने और संदिग्ध कार सवार को दबोचने के चक्कर में नाका इंचार्ज नीलम चौकी इंचार्ज SI जयवीर सिंह राणा को कार के टायर पर गोली भी चलानी पड़ी थी।

नीलम चौकी इंचार्ज SI जयवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-9 की तरफ से तेज रफ्तार में हिमाचल नंबर SP 02 (नंबर अधूरा नोट) चालक आता नजर आया। पुलिसकर्मियों ने नाके पर उसे गाड़ी रोकने का इशारा किया। ब्लैक रंग की वरना सवार युवकों ने गाड़ी रोकने की जगह बैरिकेट्स तोडक़र भागने की कोशिश करने लगा। सामने तैनात मुलाजिमों ने गाड़ी रोकने के लिए बैरिकेड्स को दोबारा लगाने लगे कि आरोपित कार सवारों ने मुलाजिमों को रौंदकर भागने की कोशिश कर दी। फिलहाल आरोपियों की पहचाना की जा रही हैं।

वहीं नाके पर हिमाचल प्रदेश के नंबर की स्वीफ्ट कार से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल और दो काट्रेज भी बरामद की हैं ड्राईबर की पहचान मनदीप सिंह निवासी रोपड़ के तौर पर हुई हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।

केस-3

ऐसे ही नाके पर हुसनदीप सिंह निवासी अमृतसर को भी एसयूवी हुडईं क्रेटा कार में 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्ताार किया हैं। हुसनदीप भी लाईसेंस और परमिशन नहीं दिखा सका हैं। सेक्टर -3 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैं।

केस-4

सेक्टर-8 सिंधी स्वीट के समीप एसआई दलीप के नेतृत्व में नाकाबंदी कर चेकिंग के दौरान प्रेस लाइट प्वाइंट प्वाइंट की तरफ से आती HP 12 L 9090 सवार दो युवक को रुकने का इशारा किया। गाड़ी साइड में रोक एक युवक बाहर निकलकर भागने लगा। तैनात मुलाजिमों द्वारा दबोचने पर उसने अपनी पहचान मोहाली के रोपड़ निवासी मंदीप और साथी की पहचान हिमाचल निवासी प्रदीप के रूप में बताई हैं।

केस -5

रविवार देर रात सेक्टर 22 की मोबाइल मार्केट में एक युवक को किसी ने पुलिसकर्मी बता कर थप्पड़ मार दिया। ढाई घंटे मार्केट में जमकर बवाल मचा। कमपलेट करने वाले सौरव ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दी। मौके पर पहुंची पीसीआर ने पुलिस कर्मी की तलाश की लेकिन वह मौकेे से भाग निकला।

सौरव ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-22 की मोबाइल मार्केट में देर रात आया हुआ था। इस दौरान एक युवक ने आकर खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कुछ समझ आने से पहले ही आरोपी नकली पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। बिना वजह थप्पड़ मारे जाने के कारण उन्होंने तुरंत इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद नकली पुलिस कर्मी मार्केट एरिया से रफूचक्कर हो गया।