- ट्राई सिटी में 3 कोरोना पेशेंट की मौत, 120 पॉजेटिव केस
ट्राई सिटी में रविवार को कोविड-19 के कुल 120 पॉजेटिव मामले सामने आये हैं। चंडीगढ़ सिटी में 2, पंचकूला में 1 कोरोना पेशेंट की मौत हुई है। जबकि राहत की बात यह रहीं कि मोहाली में किसी भी मरीज की जान नहीं गयी है। चंडीगढ़ व मोहाली में आज 96 लोग स्वस्थ होकर आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना संक्रमित दो बुजुर्ग लोगों ने दम तोड़ दिया। 73 साल के मेल और 70 साल की फीमेल शुगर और बीपी के पेशेंट थे। जीएमसीएच-32 में दोनों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सेक्टर 44 निवासी मेल और सेक्टर 30 निवासी फीमेल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक शहर में मृतकों की संख्या 218 हो चुकी है जबकि 14038 मरीजों में से अब 653 एक्टिव केस अस्पतालों में भर्ती हैं। विभाग की टीमों ने आज पूरे शहर में सैंपल लिए जिनमें कुल 61 संक्रमितों में से 34 मेल और 27 फीमेल शामिल थे। उधर, होम आइसोलेशन में अपने 10 दिन बिता चुके और स्वस्थ हो चुके 80 पेशेंट को डिस्चार्ज कर दिया गया। मनीमाजरा और मौलीजागरां में रविवार को 7-7 केस आए। सेक्टर 46 से 4, 7 से 3, 34 से 3, 40 से 3, 44 से 3 केस सामने आए।
पंचकूला में नए 20 पेशेंट मिलें, 1 की मौत
सिविल अस्पताल में रविवार को 20 पेशेंट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पंचकूला के मढ़ांवाला में आज 56 साल की फीमेल की कोरोना के चलते मौत हो गयी। पंचकूला में अबतक कुल 110 लोगों की मौत हो चुकी है। पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ़ जसजीत कौर ने मामलों की पुष्टि की है। पंचकूला में मौजूदा समय में केवल 185 कोरोनाग्रस्त पेशेंट़ हैं।
मोहाली में 39 और पेशेंट, 16 डिस्चार्ज
जिले में रविवार को कोविड -19 के 39 पॉजिटिव नए मामले सामने आए वहीं 16 मरीजों ने कोविड को मात भी दी है। रविवार को कोविड-19 के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12063 पर पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव के आये मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके से 25 केस, खरड़ से 7 केस व ढकोली से 2 केस व डेराबस्सी से 4 केस शामिल हैं। बताया जा रहा है ये सभी मरीज पहले से आए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इनके संपर्क में आए लोगों के भी हेल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टैस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा 16 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक कुल 12063 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 11283 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 232 है।