Home » Others » गंदगी से घिरा सुंदर शहर-चंडीगढ़

गंदगी से घिरा सुंदर शहर-चंडीगढ़

चंडीगढ़ में सफाई कर्मचारी ने अपने हक के लिए आवाज़ उठाई हैं। हर कोई अपनी मांगों के लिए आवाज़ उठाता है। लेकिन ऐसा होने पर कितने लोगों को परेशानी होती हैं।

यह बात कोई नहीं समझता। ऐसा ही कुछ शनिवार को हुआ जिसमें सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा अपनी मांगो को मनवाने के लिए सेक्टर 17 के 30 वेज बिल्डिंग के सामने हड़ताल पर डटें रहे और पूरा दिन सिटी में सफाई को लेकर कोई काम नहीं किया। जिसकी वजह से पूरे शहर में जगह जगह गंदगी के ढ़ेर नजर आएं और शहर वासियों को गंदगी और बदबु से परेशानी का सामना करना पड़ा।

सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान कृष्ण ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगो को लेकर बहुत समय से संघर्ष चल रहा है। उनकी केवल एक मांग है कि म्यनिसिपल कारपोरेशन अपनी स्मार्ट वॉच को वापिस ले लें क्योंकि इसकी वजह से कर्मचारियों को ब्लड प्रेशर की शिकायत हो रही है और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ रहा हैं।

स्मार्ट वॉच की लोकेशन भी सही नहीं आ रही हैं। उन्होंने शुक्रवार और शनिवार को भी काम बंद रख कर हड़ताल की जगह जगह पर कचरें के ढ़ेर लगें हुए हैं। लेकिन म्युनिसिपल कारपोरेशन पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंनें रोष जाहिर करते हुए बताया कि एमसी ने सफाई कर्मचारियों को मांगो को हल्के में लिया हैं।

उन्होंने बताया कि अगर दोनों तरफ से बातचीत हुई तो ठीक, नहीं तो कर्मचारियों की मांग है कि शहर में त्यौहार मनाया जाए या नहीं ? इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन शहर की सारी गदंगी के ढ़ेर ऐसे ही पडे रहेंगें।