Home » Others » सात महीने बाद PGI में 2 नवम्बर से शुरू होगी OPD सेवाएं

सात महीने बाद PGI में 2 नवम्बर से शुरू होगी OPD सेवाएं

पीजीआई हॉस्पिटल 2 नवंबर से ओपीडी सेवाओं को शुरू करने जा रहा हैं। दोबारा ओपीडी के खुलने से पुराने व नए मरीजों को राहत मिलेगी। पीजीआई के मुताबिक एक दिन में तकरीबन दस हजार से अधिक रोगियों की जांच की जाती हैं। लेकिन अब पीजीआई में पचास मरीजों से ज्यादा मरीज नहीं देखें जाएगें। याद रहें कि पीजीआई में ओपीडी सेवा पिछले सात महीनों से बंद हैं।

जैसे जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता रहेगा वैसे वैसे पीजीआई मरीजों की तादाद को बढ़ाता जाएगा। मरीजों को टेलीफोन नंबरों पर अपनी अपोइंटमेंट लेनी जरूरी होगी। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से फैसले के बाद ही यह सब रोगियों की सुरक्षा के लिए अपनाया गया हैं। उन्होंने रोगियों से अपील की हैं कि बेहतर सुविधाओं के लिए वे भी डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों को सहयोग दें।

वहीं सिटी रैजीडेंट के लिए जीएमसीएच -16 में एक हफ्ते पहले ही यह ओपीडी की यह सेवा शुरू की जा चुकी है। वहीं की ओपीडी में केवल 50 रोगियों को देखा जाता हैं। लेकिन अभी भी चंडीगढ़ से बाहर से आने वाले मरीजों का इलाज चंडीगढ़ में नहीं किया जाएगा। यह निर्णय केवल चंडीगढ़ के लोगो की सुरक्षा की ध्यान में रहते हुए लिए गया है।