Home » Others » बाबा का ढ़ाबा ने Youtuber पर कराया धोखधड़ी को केस दर्ज

बाबा का ढ़ाबा ने Youtuber पर कराया धोखधड़ी को केस दर्ज

  • जिस  Youtuber ने फेमस किया उसी पर शिकायत दर्ज

बाबा का ढ़ाबा नाम से यूट्यूब पर सुॢखयों में आएं बाबा ने यूट्यबर के खिलाफ ही धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवा दी हैं। मामला दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढ़ाबा नाम से ढ़ाबा चलाने वाले एक ओल्ड एज कपल का हैं ।

गौरव वासन पेशे से एक यूट्यबर हैं और उन्होंने लॉकडाउन के बाद यहां एक ओल्ड कपल को ढ़ाबा चलाते हुए देखा था बात करने पर बुजुर्ग कांता प्रसाद और उनकी पत्नी ने रोते हुए बताया था कि लॉकडाउन के बाद उनके ढ़ाबे पर खाना खाने कोई भी नहीं आता है और अब उनका खाना ज्यादातर वेस्ट हो रहा हैं यह बात कहकर दोनों बुजुर्ग फफक कर रो पड़े थे।

गौरव वासन ने यूट्यब के जरीए उनकी बात रखी तो उनकी उम्मीद से कहीं बढक़र मीडिय़ा ने कवरेज दी इसके बाद तो बाबा के ढ़ाबा पर रोज हजारों लोगों का जमावडा उमड़ पडा और बाबा की आमदनी भी बढ़ गई।

अब कांता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि गौरव ने अपने नाम से डोनेशन की सारी राशि हड़प ली है जबकि गौरव ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा हैं कि जो भी डोनेशन उन्हें मिली थी वो उन्होंने बाबा को सौप दी हैं जिसके लिए बकायदा उन्होंने अपने बैंक डीटेल्स भी फेसबुक पर शेयर की हैं जबकि पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की हैं फिर भी पुछताछ जारी हैं।