- पीजीआई खुलते ही गार्ड्स के हाथ पांव फुले
लॉकडाउन के बाद पहली बार पीजीआई चंडीगढ़ की ओपीडी खुली तो पेशेंट्स की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। हालांकि पीजीआई की ओर से सिर्फ कॉल करने वाले पेशेंट्स ही बुलाए गए थे। लेकिन फिर भी सुबह से ही दूरदराज के पेशेंट्स का आना शुरू हो गया था। जिसे देख कर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य स्टाफ पेशेंट्स को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही थी।
ओपीडी के बाहर तकरीबन 200 मीटर लंबी लाईनें लगी हुई थी। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर तक के पेशेंट्स इलाज करवाने के लिए पहुंचे हुए थे। मौके पर पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. जगतराम भी जायजा लेने अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने बताया कि पेशेंट्स की जांच के बाद ही अंदर भेजा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि एडवांस कार्डियक सेंटर, एडवांस आई केयर सेंटर, ओरल हेल्थ साईंस सेंटर, ड्रग एडिक्शन सेंटर और एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में करीब 50 पेशेंट्स देखे जाएगें।
पीजीआई प्रशासन के लिए राहत की बात थी कि केवल पुराने ही पेशेंट्स अपने ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे थे।