युवाओं से लेकर बूढों तक सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला मेसेजिंग ऐप WhatsApp है। WhatsApp से हम किसी से भी कभी भी बात कर सकते । पहले इसमें इतने अच्छे फीचर्स नहीं थे जितने अब आ गए है।
हमेशा के लिए म्यूट करे चैट को
अब हम किसी की चैट को कितने भी टाइम या हमेशा के लिए म्यूट कर सकते है। जिसके मैसेज हम नहीं देखना चाहते और उसे ब्लॉक भी नहीं कर सकते उसके मैसेज हम म्यूट कर सकते है। पहले हम किसी के मैसेज को 8 घंटे, 1 हफ्ते ,1 साल तक के लिए ही कर सकते थे लेकिन अब हम उस यूजर को हमेशा के लिए भी म्यूट कर सकते है।
इससे पहले यह केवल WhatsApp फीचर की झलक WhatsApp 2.20.201.10 में ही दिखाई गई थी। लेकिन अब यह हर ग्रुप, पर्सनल किसी की चेट को म्यूट करना हो तो अब ये सारी चीजें संभव है।
वॉट्स ऐप चैट डिलीट ना कर, करे हाइड
इसमें एक और फीचर आया है, जिसमें हम किसी की चैट डिलीट ना कर उसे कभी भी हाइड कर सकते है । जिससे हमें काफी प्राइवेसी मिलेगी।
यह फीचर्स यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए है। यह ऐप काफी सेक्योर और सेफ है। आज हम आपको फीचर्स के बारे में कुछ स्टेप्स बताएंगे जिससे आपको फीचर्स को यूज करने में जरा भी तकलीफ नहीं होगी।
स्टेप 1- सबसे पहले जिसकी चैट हाइड करनी वॉट्सएप ओपन करते ही उसकी चैट पर जाए।
स्टेप 2- फिर उस व्यक्ति की चैट को थोड़ी देर तक प्रेस करके रखना है उसके बाद साइड ने दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करना।
स्टेप 3- उनमें एक विकल्प आयेगा अर्चिव का उसपर क्लिक करना वैसे ही उस व्यक्ति की मैसेज हाइड हो जाएंगे।