Home » Others » चंडीगढ़ में अब 5 रुपए में चलाये आधा घंटा साइकिल

चंडीगढ़ में अब 5 रुपए में चलाये आधा घंटा साइकिल

सिटी में अब जल्द ही पंचकूला की तर्ज पर साइक्लिंग का मजा लिया जा सकेगा। 10 नंवबर से यह फैस्लिटी शुरू होने जा रही हैं। जबकि पंचकूला में 18 अगस्त से साइकिल राईडिंग की शुरूआत हुई थी।

फिलहाल 100 साइकिलों को शामिल किया गया हैं जिसमें 60 ई-साइकिल और 40 पैडल साइकिल शामिल हैं। सिटी में 10 डॉकिंग स्टेशन पर साइकिल पार्क होगी। साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के मिशन के तहत शुरूआत की गई है।
साइकिल चलाने के लिए आप को मैंबर शिप लेनी होगी। जिसमें स्मार्ट बाइक मोबिलिटी एप डाउन लोड करना होगा। एप में आपको अपना आधार नंबर लिखना होगा। जिसके बाद मौजूद साइकिल पर लिखा नंबर लिखना होगा तभी साइकिल का लॉक खुल सकेंगा।

आप तय लोकेशन पर ही साइकिल चला सकते है उसके बाद आपकों वहीं के पास वाले डॉकिंग स्टेशन पर खड़ा करके एप के जरिए ही ई साइकिल या साइकिल को लॉक करना होगा।

अगर आप मेंबर हैं तो स्मार्ट कार्ड से पैसे कटेंगे। अगर आप ने मैंबरशिप नहीं ली है तो आपके बैंक अकाउंट से राइडिंग के पैसे कटेंगें।

मेंबरशिप लेने वाले को साइकिल चलाने के लिए आधे घंटे के पांच रुपए और नॉन मेंबर को आधे घंटे के 10 रुपए देने होंगे। साइकिल में जीपीएस सिस्टम है। जिससे आपके ट्रैक की नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम हैदराबाद में बनाया गया हैं अगर कोई साइकिल लेकर भागने की कोशिश करता हैं तो सभी डॉकिंग स्टेशन पर अलार्म बजेगा जिसके बाद तैनात गाड़ी से साइकिल को कब्जे में लिया जा सकेगा।

इन साइकिलों के टायर में हवा भरने की जरूरत भी नहीं होगी। इनके टायर कभी पंक्चर नहीं होंगे। ई-साइकिल की कीमत ही 65 हजार है, जबकि पेडल वाले साइकिल की कीमत 30 हजार है।

डॉकिंग स्टेशन यहां पर मिलेगी साइकिल:-

1. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट
2. रॉक गार्डन
3. सुखना लेक
4. सेक्टर-22 मोबाइल मार्केट के आगे
5. सेक्टर-17 में आरबीआई के सामने
6. बतरा बिल्डिंग के पास
7. पंजाब यूनिवर्सिटी
8. पीजीआई
9. जीएमएसएच-16
10. टीडीआई मॉल के सामने