Home » Others » स्मार्ट पेड पार्किग- अब देने होगें दो गुना चार्ज

स्मार्ट पेड पार्किग- अब देने होगें दो गुना चार्ज

दीपावली के बाद शहरवासियों को चंडीगढ़ प्रशासन एक और झटका देने जा रहा है। 1 दिसंबर के बाद स्मार्ट पार्किग शुरू करने से पार्किग चार्ज बढ़ रहे हैं। 29 अक्टूबर कीे मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया हैं। इसके अलावा 25 पेड पार्किग से बढ़ाकर 89 पेड पार्किग कर दी गई हैं।

1 दिसंबर से टू व्हीलर चालकों से पहले चार घंटे के 5 रुपए और फोर व्हीकलर चालकों से 10 रुपये चार्ज किए जाएंगे। इसके चार घंटे बाद टू व्हीकलर के 10 रुपए और फोर व्हीकलर पार्क करने के 20 रुपए रेट होंगे। जबकि रात 12 बजे बाद टू व्हीलर के 20 रुपए और फोर व्हीलर के 40 रुपए होंगे।

चार घंटे के बाद रेट्स दुगने और बारह घंटे के बाद रेट्स को चार गुना बढ़ जाएगे। टू व्हीलर का मासिक पास 150 रुपये और फोर व्हीलर का 300 रुपये में बनाने की सुविधा है। सदन ने यह भी फैसला लिया कि हर साल 20 फीसदी रेट भी बढेंगें। पेड पार्किंग में पिक एंड ड्राप्स के लिए 10 मिनट के कोई चार्जेज नहीं लिए जाएंगे।

इन पार्किंग को दो समूह में बांटकर फरवरी से ठेकेदारों को दे दिया गया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण स्मार्ट फीचर नहीं लग पाए, 29 अक्तूबर को हुई सदन की बैठक के बाद ठेकेदार को अब स्मार्ट फीचर लगाने के लिए 30 नवंबर तक मौहल्लत दी गई है।

मीटिंग में ठेकेदार पार्किंग को स्मार्ट बनाने के लिए चाईनीज प्रॉडक्ट लगाने की सख्त मनाही की गई हैं।

सिनेमा हाल और माल की पार्किंगों को छोडक़र सभी जगह पूरे दिन का टू व्हीलर से पांच और फोर व्हीलर से दस रुपये चार्ज किए जा रहे है। वहीं फन रिपब्लिक, एलांते माल और मनीमाजरा फन रिपब्लिक की पेड पार्किंग में टू व्हीलर से 20 और फोर व्हीलर से 40 रुपये चार्ज लिया जाएगा।