- रिपब्लिक चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार, क्या है माजरा ?
मुबंई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया हैं। समाचार एंजेसी और न्यूज चैनलों के मुताबिक गोस्वामी पर इंटीरियर डिजाईनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर कार्यवाही करते हुए आज मुबंई के वर्ली इलाके से गिरफ्तारी की गई हैं। जबकि इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। नितेश सारदा को जोगेश्वरी से और फिरोज शेख को कांदिवली से गिरफ्तार किया हैं।
गौर हो कि 2018 में 53 साल के इंटीरियर डिजाईनर और उनकी मां को आत्महत्या करने के उकसाने मामले में रायपुर पुलिस और मुबंई पुलिस ने ज्वाईट एक्शन के तहत कार्यवाही की है। पुलिस सुत्रों की मिली जानकारी के अनुसार रिपब्लिक टीवी ने आर्टिकेक्ट फर्म कॉन्कॉर्ड डिजाईन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अन्वय नाईक का 83 लाख रूपए का बकाया लौटाना था । नाईक ने रिपब्लिक स्टूडियों तैयार किया था। इसमें दो अन्य कंपनियों पर भी कुल 5.40 करोड़ रूपए चुकाने का आरोप लगाया गया था।
मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 306 के तहत की गई है। मई 2018 में आत्महत्या से पहले लिखे एक खत में अन्वय नाइक ने अर्णब गोस्वामी पर आरोप लगाया था कि रिपब्लिक नेटवर्क के स्टूडियो का इंटीरियर डिजाइन तैयार कराने के बाद भुगतान नहीं किया था।
वहीं एक न्यूज़ एंजेसी को अर्नब गोस्वामी ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने सुबह घर में घुसकर उनके साथ हाथापाई की। रिपब्लिक टीवी चैनल ने गोस्वामी के घर में पुलिस के जबरदस्ती घुसने और झड़प होने के विडियों वायरल किए हैं। फिलहाल, यह खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है।