Home » Others » चंडीगढ़ में पटाखे बिकेंगे है या नहीं फैसला आज

चंडीगढ़ में पटाखे बिकेंगे है या नहीं फैसला आज

  • लाइसेंस मिलने के बाद भी क्रेक्रस डीलर्स परेशान, चंडीगढ़ एडमिनीस्ट्रेशन की मीटिंग आज

हेल्थ डिपार्टमेंट ने चंडीगढ़ में पटाखे बेचने और जलाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर इस बार पटाखे जलते हैं तो यह बड़ी आपदा को सीधा निमंत्रण होगा। शहर में पटाखे बिकेंगे है या नहीं इस पर बुधवार को फैसला हो जाएगा।

मंगलवार को इस सीजन का सबसे प्रदुषित दिन माना गया है। रविंदर खैवाल असिस्टेंट प्रोफेसर इंवायरमेंट हैल्थ पीजीआई ने कहा हैं कि इस बार वायू प्रदूषण बढऩे का कारण ठंड, पराली का जलना और ज्यादा आवाजाई के साधन हैं।सेक्टर-25 में एयर क्वालिटी 165 पर दर्ज की गई की लेकिन चिंता की बात है कि प्रदुषण बढेंगा तो सांस सम्बंधित बीमारियां भी बढ़ेगी। इसी को देखते हुए पटाखे बिक्री और व्यवस्था के लिए बनाई गई कमेटी की बुधवार को मीटिंग होगी। राजस्थान सरकार पटाखों की बिक्री और जलाने पर कानूनी तौर पर रोक लगा चुकी है। चंडीगढ़ में भी अभी यह तय नहीं हो पाया है।

हालांकि मंगलवार को ड्रा निकलने के बाद भी शहर के क्रेक्रस डीलर्स को प्रशासन की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया हैं कि पटाखे बेचे जाएगे कि नहीं। इस वजह से अब चंडीगढ़ क्रेक्रस डीलर्स एसोसिएशन प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मिलने की योजना बना रहें हैं।

क्यों हो रही हैं मीटिंग

कोरोना वायरस मामलों में सांस संबंधी तकलीफ से ही अधिकतर मरीजों की मौत हो रही हैं। ऐसे में हवा में पटाखों से निकलने वाली जहरीली गैस मिलती है तो प्रदूषण और बढ़ेगा, जिससे अस्पतालों में भर्ती व ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की जान को खतरा बढ़ सकता है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर अमनदीप कंग ने पटाखे नहीं जलाने को लेकर लोगों से अपील की है।

इस मीटिंग में पटाखों से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। यह मीटिंग हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हेल्थ एडवाइज पर बुलाई गई है।