Home » Others » दिल्ली जाने के लिए ट्रेन के पहिए थमें, तो हरियाणा रोडवेज की बस शुरू

दिल्ली जाने के लिए ट्रेन के पहिए थमें, तो हरियाणा रोडवेज की बस शुरू

  • चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए हरियाणा की वॉल्वो बस सर्विस भी शुरू

चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज ने दस फीसदी बसों को दिल्ली के रूट पर चलाना शुरू कर दिया है। आज से वॉल्वो बस सर्विस भी शुरू करने की बातचीत हो जाएगी। चंडीगढ़ और हरियाणा के यात्रियों के लिए राहत भरी खबरी है। कोरोना के चलते 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सर्विस पुरी तरह से बंद थी। वहीं किसानों की हड़ताल के कारण चंडीगढ़ से लगभग 20 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जिसमें शताब्दी एक्सप्रैस, ऊना-चंडीगढ़ और कालका-बांद्रा एक्सप्रेस भी लंबे समय से रदद चल रही हैं।

दिल्ली सरकार ने बस सर्विस को मंजूरी देने से पहले अपनी चार क मेटियों से मीटिंग कर चलाने का मशविरा किया। उसके बाद गत सोमवार रात से राज्यों को बस सेवा शुरू करने की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार ने प्रदूषण न फैलाने वाली बसों के प्रवेश पर ही अनुमति दी है। फिलहाल 2015 के बाद रोडवेज में शामिल हुई सिर्फ नई बसें ही दिल्ली सीमा में प्रवेश कर पाएंगी।

दिल्ली, सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेल रहा है। इसे देखते हुए नई बसों को ही सरकार ने अपनी सीमा में प्रवेश की अनुमति दी है। पिछले दो महीने से रोडवेज की बसें कुंडली बार्डर तक ही जा रही थीं। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए दिल्ली तक बस सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी लोग कुंडली बार्डर तक बस से और उससे आगे का सफर टैक्सी व ऑटो में जा रहे थे, जिससे उनकी जेब ज्यादा ढीली हो रही थी। हरियाणा रोडवेज के जिलों के डिपो से चार-पांच व चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए ज्यादा बसें चलाई गई हैं।