Home » Others » 100 करोड़ों के ठगी मामले मे पहली बार भागें आरोपी ज्वैलर ने फिर मांगी पेरोल

100 करोड़ों के ठगी मामले मे पहली बार भागें आरोपी ज्वैलर ने फिर मांगी पेरोल

100 करोड़ों रुपए की बैंक से ठगी करने के मामले में सजा काट रहे मोहाली के डायमंड ज्वैलर की पेरोल पर आज सुनवाई की जाएगी। जबकि शिकायतकर्ता ने पेरोल के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में रिट दायर कर दी थी कि अगर ज्वैलर को बाहर भेजा गया तो वह विदेश भाग जाएगा और पुलिस के हाथ नहीं आएगा। इसी मामले को लेकर आज चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, डायमंड ज्वैलर के खिलाफ पंचकूला में भी चेक बाउंस का केस चल रहा है और उस मामले में भी आज ही सुनवाई है।

क्या हैं मामला

मोहाली के डायमंड ज्वैलर विकास वालिया पर कई बैंकों से करीब 100 करोड़ रूपए की ठगी मारने का आरोप लगा था। केनरा बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने वालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद मुंबई की सीबीआई ब्रांच ने भी शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें वालिया पर आरोप था कि धोखाधड़ी में उसने कुछ बैंक के अधिकारियों को भी अपने साथ शामिल किया था जिसमें उन अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया हैं।

गौर हो कि पिछले साल चंडीगढ़ कोर्ट ने चेक बाउंस मामलों में उसे 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा के बाद वह कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने कई बार उसे धार पकडने के लिए रेड मारी लेकिन वह हर बार बचता रहा। यहां तक कि उसे भगौड़ा करार भी कर दिया गया था और कोर्ट में पेश न होने पर उसके खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज कर ली थीं। इसी साल 19 जून को गुप्त सूचना के आधार पर हिमाचल प्रदेश के सोलन से गिरफ्तार किया गया था तक से अब तक वह जेल में है।