Home » Others » ट्राईसिटी में शॉपिंग करने से पहले यह ना भूलें आप

ट्राईसिटी में शॉपिंग करने से पहले यह ना भूलें आप

अगर आप दीपावली में चंडीगढ़ में आकर शॉपिंग कर रहें है तो सावधान हो जाएं यह खबर आपके काम की हो सकती है। म्यूनिसिपल कार्पोरेशन की ओर से टीम बनाकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जा रहें हैं। म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ने इंक्रोचमेंट विंग को चालान करने के लिए पावर दे दी है। अब सब इंस्पेक्टर मास्क टीमें बनाकर मार्केट और मॉल्स में आकर चालान कर सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए म्यूनिसिपल कार्पोरेशन इस बार दीवाली पर लोगों से मास्क को लेकर सख्ती बरतेगा।

हेल्थ डिर्पाटमेंट की ओर से पहले ही सिटी रेजींडेंट्स को बता दिया गया है त्योहार के पास कोविड केस बढ़ सकते हैं। वहीं कुछ दिनों से केस भी लगातार बढ़ते दिख रहें हैं। ऐसे में मास्क को लेकर सख्ती बरतनी होगी ताकि इस चेन को आगे बढऩे से रोका जाए। म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ने सिटी में 13 टीमें तैयार की है जो गेड़ी रूट पर रहेंगी।

प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार कर जागरूक किया जा रहा है, वहीं कुछ एनजीओं भी मास्क लगाने व सामाजिक दूरी रखने के लिए लगातार जागरूक कर रहें हैं। शॉपकीपर्स और मार्केट कमेटी के मैंबर्स के साथ मीटिंग कर उन्हें भी चेताया गया हैं।