Home » Others » दिसंबर के पहले हफ्ते में एक बार फिर पीक पर होगा कोरोना

दिसंबर के पहले हफ्ते में एक बार फिर पीक पर होगा कोरोना

  • पीजीआई डॉयरेक्टर की शंका दिसंबर में 1000 से पार कोरोना एक्टिव केस

कोरोना के मामले एक बार फिर से दिसंबर के पहले हफ्ते में पीक पर हो जाएगे। पीजीआइ के डायरेक्टर प्रो. जगतराम ने चिंता जाहिर की है कि चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की समस्या लगातार बढ़ रही है जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव ज्यादा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार दिसंबर के पहले हफ्ते में शहर में कोरोना एक्टिव केस एक हजार के पार होंगे।

उन्होंने चेतावनी जारी कर कोरोना संक्रमण के खतरे से खुद के बचाव के लिए एतिहायत बरतनें की सलाह दी है। प्रो. जगतराम ने कहा कि बुजुर्ग और बच्चें इस मौसम में पुरी एतिहायत बरतें। उन्होंने लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने जरूरी बताया है।

प्रो. जगतराम ने कहा कि शहर में संक्रमण का दूसरा फेज शुरू हो गया है। नवंबर के पहले हफ्ते में अब तक 658 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है। जोकि एक चिंता का विषय है। प्रो. जगतराम ने कहा अगर दिवाली पर पटाखे जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है और पराली जलाने की समस्या नहीं रूकी तो कोरोना का संक्रमण ठंड में आसानी से फैल जाएगा। क्योंकि प्रदूषण और ठंड से कोरोना वायरस जैसा घातक संक्रमण आसानी से मानव शरीर में प्रवेश कर सकेगा। जिससे कोरोना संक्रमित मामले एकदम से बढ़ते चले जाएगें।