Home » Others » मनीमाजरा के दो जगह आगजनी, एक्सिस बैंक का एटीएम खाक

मनीमाजरा के दो जगह आगजनी, एक्सिस बैंक का एटीएम खाक

सोमवार की सुबह चंडीगढ़ हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड चौराहे के पास एक्सिस बैंक में आग लग गई। सूचना मिलते ही मनीमाजरा फायर स्टेशन से आए दो टैंडरों ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं बैंक में मौजूदा कैश सेफ हैं जबकि आग से फर्नीचर और डॉक्यूमेंट्स जलकर नष्ट हुए है।

बैंक मैंनेजर जसमीत सिंह ने बताया हैं कि सुबह करीब सवा छह बजे के आसपास बैंक में लगी आग की जानकारी किसी ने उन्हें मोबाइल पर दी थी । फायर स्टेशन की मौजूदा गाडिय़ों की मुस्तेदी ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। जबकि बैंक के बाहर बने एटीएम बॉक्स और बैंक के अंदर के सभी लकड़ी के काउंटर आग में बुरी तरह जल कर नष्ट हो गए हैं।

शुरूआती कारणों को देखते हुए आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। फिलहाल मनीमाजरा थाना पुलिस आग की घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं रविवार की रात को भी मनीमाजरा से मनसा देवी जाने वाली सडक़ पर बने शोरूम पर भी आग लग गई थी। जिससे वहां छत पर रखी प्लास्टिक की टंकी में बहुत बड़ा धमाका हुआ था। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दहल गए थे लेकिन वहां भी फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर टंकी में लगी आग पर काबू पा लिया था।