Home » Others » सेक्टर-9 के डिस्कोथेक में गोली चलाने वाले वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार

सेक्टर-9 के डिस्कोथेक में गोली चलाने वाले वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार

  • चंडीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा लुधियाना का मोस्ट वांटेड़ न्यूट्रॉन गैंग 

चंडीगढ़ पुलिस ने टिकटॉक स्टार सौरव गुज्जर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को कैंबवाला के जगंल रोड़ से पकड़ लिया गया हैं। जिसमें सागर न्यूट्रॉन (22) म्यूनिसिपल कालोनी निवासी लुधियाना, मोविश बैंस (22) व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने प्वाइंट 32 बोर पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए हैं। आज पुलिस आरोपियों को डिस्ट्रीक कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, नाबालिग आरोपी को पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कैंबवाला के जंगल रोड के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान आरोपियों ने नाका देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दौडक़र आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, 11 अक्तूबर की रात सेक्टर-9 स्थित एसको पब बार में जीरकपुर निवासी टिकटॉक स्टार सौरव गुर्जर पर इन्हीं आरोपियों ने नौकझोंक के बाद सौरव पर देर रात क्लब के बाहर गोलियां बरसा दीं थी। जिसमें एक गोली सौरव की जांघ में लगी और वह घायल हो गया था। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने लुधियाना निवासी गैंगस्टर सागर, मौविश, सुखदीप समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सेंट्रल डीएसपी कृष्ण कुमार की अगुवाई में आरोपी सुखदीप उर्फ सुक्खी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर सागर न्यूट्रॉन और मौविश बैंस पर कई संगीन मामले दर्ज होने की बात पता चली हैं, पुलिस ने खुलासा किया है कि लुधियाना में रहने वाले उनके दोस्त विजय व राजा के पास कई पिस्टलें हैं। जबकि तीसरे नाबालिग आरोपी पर सेक्टर-3 थाने में केस दर्ज था, जबकि उसका पिछला कोई पुलिस रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।