पीजीआई चंडीगढ़ में पहली बार किसी कपल ने दिल खोलकर गरीबों के लिए एक बड़ी राशि दान दी हैं । बुधवार को सेक्टर-33 निवासी 66 साल की सुष्मिता दास और 69 साल के उनके पति एचके दास ने यह महादान पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगतराम को 50 लाख का चेक भेंट किया है।
एचके दास ने बताया कि 30 साल पहले वे वकील थे और उनकी पत्नी लांबा फॉरेन ट्रेवल में डायरेक्टर के पद पर तैनात थीं। गुरुग्राम में उनके गुरु हैं। जिनकी प्रेरणा लेकर उन्होंने समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया है। दास कपल ने बताया है कि हम दोनों का अब ज्यादा खर्च नहीं है, इसलिए समाज सेवा करने की ठानी है। हम गरीब लोगों की सेवा कई साल से कर रहे हैं।
पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगत राम ने दंपती का धन्यवाद किया और जनता से इस फंड के लिए उदारता से दान करने की भी अपील की ताकि गरीब मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी हेल्थकेयर प्रदान किया जाए।