Home » Uncategorized » असम के Ex- CM तरूण गोगोई की मृत्यु

असम के Ex- CM तरूण गोगोई की मृत्यु

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की सोमवार की शाम मृत्यु हो गई है। उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। कोरोना संक्रमित 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (Gauhati Medical College Hospital) में इलाज चल रहा था। उधर, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल पूर्व सीएम तरुण गोगोई के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डिब्रूगढ़ के सभी कार्यक्रम रद कर गुवाहाटी वापस‍ लौटे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा कि वह हमेशा मेरे लिए एक पिता के रूप में रहे हैं। मैं उनके स्‍वस्‍थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे लाखों लोगों में शामिल होता हूं।

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं के कारण अपना उपचार करवा रहे थे। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बहुत नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं।’ असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा, तरुण गोगोई के बेटे गौरव के साथ जीएमसीएच में ही मौजूद हैं। बता दें कि गोगोई वेंटिलेटर पर हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। रविवार को उनका डायलिसिस किया गया था जो छह घंटे तक चला था। तभी से उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ था।

असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।