- एनिमल फाईट को लेकर पंजाबी सिंगर फिर विवादों में
पंजाब के रैपर सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम एक बार फिर से विवादों में आ गया हैं। उनके नए गीत ‘बाई बाई’ में मुर्गे की लड़ाई के साथ-साथ हथियारों का प्रदर्शन कर हिंसा को बढ़ावा देने के कारण शिकायतकत्र्ता अर्जुन त्रेहन ने चंडीगढ़ पुलिस में मूसेवाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में दर्ज शिकायत में अर्जुन त्रेहन ने लिखा है कि गायक सिद्धू मूसेवाला ने अपने गीत ‘बाई बाई’ में मुर्गों की लड़ाई का दृश्य फिल्माया है, जिसे कानून के खिलाफ माना गया है। इस गीत में मुर्गों की लड़ाई करवाने के दौरान हथियारों का भी प्रदर्शन कर हिंसा को बढ़ावा देने की कौशिश की गई है। आप को बता दें कि इससे पहले समाजसेवी पंडित राव धरेनवर ने पंजाब के सिंगरों के खिलाफ अशील गीत गाने, हिंसा को बढ़ावा और शराब को परोसने वाले गीतों के खिलाफ एक अभियान चलाया है जिसमें ऐसे गीत कारों और सिंगर को बढ़ावा ना देने की अपील भी की है। उन्होंने पहले भी एनिमल वेलफेयर बोर्ड में मूसेवाला के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया । अर्जुन त्रेहन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के गीतों पर पहले ही रोक लगा रखी है लेकिन सिद्धू मूसेवाला अपने गीत में हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
अर्जुन ने बताया कि राज्य में पशु और जानवर सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि कई लोग कानूनों की धज्जियां उड़ाते हैं और जानवरों और पक्षियों को अपनी मौज मस्ती के लिए लड़ाते हैं, जिसके लिए न तो कार्रवाई की जाती है और न ही मामले सामने आते हैं। ऐसे में पुलिस को गायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।