Home » Lifestyle » सोशल मीडिया पर डूुप्लीकेट अकाउंट फ्रॉड का बोलबाला,आप ऐसे बचें हैकर्स से

सोशल मीडिया पर डूुप्लीकेट अकाउंट फ्रॉड का बोलबाला,आप ऐसे बचें हैकर्स से

अगर आपने सोशल साइट्स पर अकाउंट बनाया हुआ है तो यह खबर आपके लिए ही है। साइबर क्रिमिनल ने अब फ्रॉड करने का एक नया तरीका निकाल लिया है, जिसे स्क्रीनशाट ब्लैकमेलिंग कहते है। जिससे बचने के लिए हैकर्स सोशल साइट्स के यूजर से मोटी कीमत वसूलते हैं। स्क्रीन शाट ब्लैकमेलिंग के तरीके से क्रिमिनल व्यक्ति से पैसे एंठने के साथ ही सोशल मीडिया पर उसके आपत्तिजनक स्क्रीनशाट्स भी शेयर करने की धमकी देते है। असल में ये स्क्रीनशाट्स यूजर द्वारा मैसेज नहीं किए है बल्कि उनके नाम और अकांउट से हैकर ने ही बनाए होते हैं।

क्या है स्क्रीनशाट फ्रॉड

दरसअल पहले साइबर क्रिमिनल किसी भी यूजर का असली अकाउंट पर लंबे समय तक नजर रखता है। यूजर के लिखने, कमेंट्स करने, जवाब देने, उसकी भाषा पर पकड़ बनाने के साथ उसके व्यवहार को कॉपी करता है। फिर हैकर उसके फोटो को सोशल मीडिया से लेकर एक नई आइडी बना लेता है। फिर हैकर अपनी ही दूसरी फेक आइडी और यूजर की बनाई फेक आइडी से अश्लील या आपत्तिजनक चैङ्क्षटग करता है। यूजर अगर महिला है तो क्रिमिनल अपनी पुरुष वाली फेक आईडी और अगर आप यूजर पुरूष है तो क्रिमिनल अपनी महिला वाली फेक आइडी से चैटिंग करता है। इसी तरह कई दिनों तक चैट करने के बाद स्क्रीनशॉट कर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है।

कैसे होती है पैसे की डिमांड

हैकर आपत्तिनजक चैट का स्क्रीनशाट खींचकर यूजर के असली अकाउंट के मैसेंजर में भेजकर कांटेक्ट करता है। यूजर द्वारा मैसेंजर पर काल करने के बाद हैकर सीधा अपने अकाउंट नंबर में पैसे भेजने को बोलता है। ऐसा नहीं करने पर स्क्रीनशाट को सोशल मी़डिया पर वायरल करने की धमकी देते है। यूजन अपनी इमेज बचाने के चक्कर में हैकर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेते है।
कैसे बचें सोशल मीडिया साइट्स हैकर्स से

स्क्रीनशाट चाहे झूठे हो या सच पर ज्यादातर लोग पुलिस में कम्पलेट देने से डरते है। सोशल मीडिया साइट्स के अकाउंट को लॉक जरुर रखे। आजकल ऑडियो ब्लैकमेलिंग होने की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी अनजान कॉल पर बात करते समय सावधानी रखें।