शहर में लगातार बादल रहने के बाद अब धूप निकल आई है। मौसम भी साफ है और लोग सनबाथ का मजा ले रहे हैं। वहीं अगर आप कल घर से बाहर कहीं जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले यह खबर पढ़ लें जो आपके लिए फायदेमंद होगी। मौसम विभाग के डॉयरेक्टर सुरेंद्रपाल शर्मा ने बताया है कि रविवार से एक बार फिर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन बारिश होने के आसार कम हैं। वहीं शहर के तापमान में कुछ हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
पिछले करीब एक हफ्ते से बादल छाए हुए थे। दो दिन हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे शहर में टैम्परेचर में गिरावट देखने को मिली और ठंड भी बढ़ी। वहीं शुक्रवार शहर में निकली धूप के बाद से शहर के मौसम थोड़ी में गर्माहट महसूस हो रही है। शहर का अधिकतम तापमान भी शाम तक 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। शहर में आज भी सुबह से तेज धूप निकली हुई है।
वीकेंड पर पार्कों में रौनक
वहीं शनिवार को कुछ फैमिली मैंबर्स, टैरेंस गार्डन, रोज़ गार्डन और सुखना लेक पर इंज्यॉए करते हुए दिखाई दिए।