Home » Others » चंडीगढ़ PGI को मिला चौथी बार बेस्ट हॉस्पीटल की कैटेगरी का नेशनल अवार्ड

चंडीगढ़ PGI को मिला चौथी बार बेस्ट हॉस्पीटल की कैटेगरी का नेशनल अवार्ड

PGI चंडीगढ़ को बेस्ट हॉस्पीटल की कैटेगरी का नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड शुक्रवार को नई दिल्ली के निर्माण बिल्डिंग में 11वें इंडियन आर्गेन डोनेशन डे कार्यक्रम के दौरान दिया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल हैल्थ एडं फेमिली वेलफेयर मिनीस्टर डॉ. हर्ष वर्धन चीफ गेस्ट के तौर पर मौजद थे। जबकि हैल्थ एडं फेमिली वेलफेयर स्टेट मिनीस्टर अश्वनी कुमार चौबे स्पेशल गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे। आर्गेन डोनेशन के फील्ड में पीजीआई चंडीगढ़ की ओर से किए जा रहे कार्यों की सेंट्रल हैल्थ एडं फेमिली वेलफेयर मिनीस्टर डॉ. हर्ष वर्धन ने प्रशंसा की। डॉ. हर्षवर्धन ने पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर प्रो. जगतराम को लगातार चौथी बार बेस्ट हॉस्पीटल की कैटेगरी में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया।

प्रो. जगतराम ने इस अवार्ड को अंगदान करने वाले परिवारों और अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों और टीम को समर्पित किया। उन्होनें बताया कि लोगों को जागरूक करने की बहुत जरूरत हैं। ताकि अंगदान के जरिए हम लोगों की जिंदगी बचा सकें। अंगदान ही मात्र एक ऐसा तरीका जिसके जरिए हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं और अपने करीबी को किसी और में जिंदा देख सकते हैं। उन्होंने आज समाज में अंगदान को लेकर अंधविश्वास को खतम करने को कहा।

डॉ. नवदीप बंसल को बेस्ट ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर का अवॉर्ड

वहीं पीजीआई के डॉ. नवदीप बंसल को बेस्ट ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. नवदीप बंसल की ओर से आर्गेन डोनेशन के फील्ड में उनके कार्यों व प्रयासों के लिए यह अवार्ड दिया गया। इस दौरान पीजीआइ के कैरों ब्लॉक में वेब कास्ट के जरिए कार्यक्रम का टेलीकास्ट भी किया गया। इस कार्यक्रम में हैल्थ एडं फेमिली वेलफेयर मंत्रालय की ओर से सीनियर रीजनल डॉयरेक्टर डॉ. अमरजीत कौर उपस्थित रहीं। इस मौके पर पीजीआई के डीन प्रो. जीडी पूरी, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. एके गुप्ता, रिनल ट्रांसप्लांट सर्जरी हेड प्रो. आशीष शर्मा,नेफरोलॉजी डिपार्टमेंट हेड प्रो. एचएस कोहली मौजूद रहे।