सिक्खों के पहले गुरू श्री गुरू नानक देव जी का आज 551वां प्रकाश पर्व पूरे विश्व में जोश और खुशी से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर के भी गुरुद्वारों को सुंदर तरीके से सजाया गया है और सुबह से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। शहर में तकरीबन 29 से अधिक गुरुद्वारे हैं, सभी जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम रखे गए हैं। सिख संगत सुबह से गुरु घर में पहुंच कर मथा टेक रही है। नाडा साहिब गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रदालुओं ने शीश झुका कर मात्था टेका सेक्टर-19 के गुरुद्वारे में आज एक कॉनफैक्शनरी एडं बेकरी की ओर से 501 किलो का केक काट कर खुशी मनाने का कार्यक्रम रखा गया है।
सेक्टर-34 के गुरुद्वारा साहिब में सुबह से कीर्तन जत्थों की ओर से गुरुजी के जीवन से संबंधित शबदों में बखान कर संगतों को निहाल किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब में 15 से 20 हजार संगत के लिए लंगर तैयार किया जा रहा सेक्टर-8 के गुरुद्वारा पातशाही 10वीं के मैनेजर रविंदर सिंह ने बताया कि इस बार संगतों को लंगर पैक प्लेटों में बांटा जाएगा। संगत के लिए सुबह लंगर तैयार करके उसे पैक किया जाएगा और जैसे-जैसे संगत आएगी उसी हिसाब से पैकिंग कर संगत में बांटा जाएगा। सुबह से ही गुरुद्वारा कमेटी की ओर से 7 हजार से ज्यादा थालियों को पैक किया जा रहा है।
सेक्टर-19 गुरुद्वारा के तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि पिछले साल संगत काफी संख्या में आई थी, इस बार कोविड-19 के चलते संगत कम आए, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई है और खासतौर पर 10 हजार संगत के लिए लंगर का प्रबंध किया है।
सेक्टर 38 वेस्ट के गुरुद्वारा में भी लंगर हाल में संगतों के लिए लगंर तैयार किया जा रहा है।