Home » Others » MC पंचकूला ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉलटरों की करी लिस्ट तैयार

MC पंचकूला ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉलटरों की करी लिस्ट तैयार

  • अगर आपने पंचकूला में प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया तो यह खबर आपके लिए है?

MC पंचकूला के कमिशनर आरके सिंह ने प्रॅापर्टी टैक्स के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीयोरटी के बेस पर प्रॉपर्टी टैक्स को जमा करवाना सुनिश्चित करें। म्यूनिसिपल कारपोरेशन के अफसरों के साथ शुक्रवार को हुई मीटिंग पर उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने पंचकूला में प्रॉपर्टी टैक्स के डिफाल्टरों की सूची तैयार कर नोटिस भिजवाने के लिए अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रॅापर्टी टैक्स के डिफाल्टरों से रिक्वेस्ट क ी है कि वह जल्दी से जल्दी अपना प्रॅापर्टी टैक्स जमा करवाएं।
इससे पूर्व उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन-2021 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता अभियान को युद्ध स्तर पर लागू करने और इसे जन आंदोलन बनाने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि आम लोगों के जुडऩे के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता।

686 सफाई मित्रों के सहयोग से शहर में सफाई

उन्होंने स्वच्छता अभियान में सफाई मित्र विशेष तौर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देें सकते है। निगम की ओर से साफ सफाई के लिये 686 सफाई मित्र लगाए हुए हैं। उन्होंने घर-घर से गारबेज कोलेक्ट करने तथा वेट गारबेज से बायो गैस व खाद बनाने की दिशा में संबंधित अधिकारी से विस्तार से बातचीत की। इसके साथ साथ सैनिटेशन पार्कों की लोकेशन के बारे में भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

आम नागरिकों और सफाई मित्र मास्क लगाएं

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि सफाई मित्र अपने कार्य करने के दौरान मास्क, गल्वस का प्रयोग करें। उन्होंने शुल्भ शौचालय, मोबाइल टॉयलेट्स और अन्य टॉयलेट्स के बारे में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नगर निगम के ज्वाईंट कमिश्नर संयम गर्ग, डिप्टी कमिश्नर दीपक सूरा, एग्जेक्टिव इंजीनियर अंकित लौहान, चीफ सैनीटरी सुपरिटैंडेंट साधूराम, इंवायरमेंट एडवाईजर प्रियंका चौहान रहे।