Home » Videos » अब पंचकूला में बिना मास्क बेखौफ घुमने वालों पर पुलिस की तेज नजर

अब पंचकूला में बिना मास्क बेखौफ घुमने वालों पर पुलिस की तेज नजर

  • शहर में मास्क को लेकर नाकेबंदी, अब तक 16 हजार लोगों के चालान

पंचकूला में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इन दिनों शहर के अलग-अलग सेक्टरों में कई जगहों पर नाकाबंदी कर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो लोग बिना मास्क के बेखौफ होकर शहर में घुम रहे हैं।

पंचकूला में एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर नाकाबंदी

ऐसे ही पंचकूला की एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर भी नाकाबंदी की गई है। जीरकपुर-कालका हाईवे और पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है। जिसके बाद व्हीकल्स को रोककर चालान किए जा रहे हैं। जिस वजह से अभी तक पुलिस की ओर से कुल 16007 चालान किए हैं।

पुलिस थानों में एसएचओं करेगें गश्त

वहीेंं पंचकूला के डीसीपी की ओर से शहर के पुलिस थानों में नोटिस के बाद सभी थाना प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है कि अपने-अपने एरिया में चेकिंग पर क्या कार्रवाई की गई है। कितने लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान किए गए है।

हाईवे पर सबसे ज्यादा 3132 लोगों के चालान

डीसीपी ऑफिस के रिकॉर्ड के अनुसार सेक्टर-5 थाना पुलिस ने इस दौरान अभी तक 2031 लोगों को चालान किए है। वहीं सेक्टर-14 थाना पुलिस ने 788 चालान किए है। सेक्टर-20 पुलिस थाना एरिया में 1062 चालान किए।
थाना चंडीमंदिर एरिया में 2270 और महिला पुलिस थाना स्टॉफ की ओर से 409 चालान किए गए हैं। एमडीसी पुलिस थाना एरिया में अभी तक 625 लोगों के चालान किए गए हैं। जबकि कालका पुलिस थाना एरिया में 695, पिंजौर पुलिस थाना एरिया में 1648, रायपुररानी पुलिस थाना एरिया में 1044 लोगों के चालान किए गए हैं।

इस काम के लिए डीसीपी की ओर से ट्रैफिक पुलिस की टीम को भी लगाया गया था। जिसमें शहरी टीम ने 2291 और हाईवे टीम ने 3132 लोगों के चालान किए हैं। जबकि डिटेक्टिव टीम ने भी 7 लोगों के चालान किए हैं।