- स्विफ्ट कारों पर चोरों की नजऱ, पंचकूला में शातिर गिरोह सक्रिय।
पंचकूला में पिछले कुछ समय में वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कभी किसी सेक्टर से टू व्हीलर चोरी हो रहा है, तो कभी किसी सेक्टर से फोर व्हीलर्स को चोरी किया जा रहा है। सेक्टर-5 पुलिस थाना एरिया में तो एक के बाद एक चोरी के किस्से मिल रहे है।
वहीं सेक्टर-21 में चोरों ने एक ही रात में दो स्विफ्ट कारों को चुरा लिया है। दोनों पहले मामले की शिकायत सेक्टर-5 पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सेक्टर-21 में मकान नंबर 1883 में रहने वाले सचिन वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार पीबी11बीएच-0090 घर के बाहर पार्क किया था। लेकिन जब वे सुबह उठकर घर से बाहर आए तो मौके पर गाड़ी मौजूद ही नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने आसपास के एरिया में गाड़ी की तलाश की। वहीं, अंदर जाकर देखा तो सामने आया कि गाड़ी की चाबी भी घर पर ही है। जिसके बाद मामले की शिकायत सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी।
दूसरी ओर सेक्टर-21 के ही मकान नंबर 2856 में रहने वाले पवन गर्ग ने बताया कि उनके पास भी स्विफ्ट गाडी सीएच01बीएम-6017 को रात के समय घर के पास ही पार्क किया था। जिसके बाद सुबह तैयार होकर काम पर जाने के लिए बाहर आए, तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब थी। जिसके बाद गर्ग ने अपने घर के आसपास के एरिया में गाड़ी की तलाश की और मामले की शिकायत सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी गई। इन दोनों मामलों में पुलिस की टीम सेक्टर-14 पुलिस थाने में बने सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम से रिकॉर्डिंग को चेक कर रही है और नाका लगाकर नजर रखी जा रही है।
Note: Picture is just for representative purpose.