Home » Others » पहली फिमेल – SSP ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी मनीषा चौधरी ने संभाला चार्ज

पहली फिमेल – SSP ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी मनीषा चौधरी ने संभाला चार्ज

हरियाणा कैडर की मनीषा चौधरी ने मंगलवार की सुबह चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी का पद संभाल लिया है।
2011 बैच की आइपीएस मनीषा चौधरी पानीपत में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट पर तैनात थी। वे फिलहाल पानीपत के भाजपा पूर्व पार्षद हरीश की मौत के विवाद में घिरी हुई हैं। उनके चंडीगढ़ में एसएसपी ट्रैफिक की पोस्ट संभालने की राह में यह विवाद रोड़ा बन गया था लेकिन मंगलवार की सुबह उन्होंने सेक्टर -9 चंडीगढ़ पुलिस हैडक्वार्टर में पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के दौरान तमाम ऑफिसर्स ने उनका स्वागत किया।
गौर हो कि 2006 बैच के आईपीएस शशांक आनंद को 29 जुलाई को तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चंडीगढ़ से रिलीव कर दिया गया था। वर्तमान में ट्रैफिक एसएसपी का चार्ज हेडक्वार्टर और क्राइम ब्रांच आईपीएस मनोज कुमार मीणा को दिया गया है।

चंडीगढ़ में ट्रैफिक एसएसपी का पद हरियाणा कैडर के ऑफिसर के लिए रखा जाता है। इसलिए बीते दिनों हरियाणा सरकार की तरफ से तीन नाम पर चर्चा हुई थी, इनमें 2010 बैच के आईपीएस सुरेंदर पाल सिंह, 2011 बैच के आईपीएस वीरेंदर सिंह और मनीषा चौधरी शामिल का नाम शामिल था। इन तीनों अफसरों में से यूटी प्रशासन ने मनीषा चौधरी का नाम फाइनल कर होम मिनीस्ट्री को भेजा गया था।

2011 बैच की आईपीएस मनीषा चौधरी चंडीगढ़ में तैनात होने से पहले पानीपत में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद थी। मनीषा चौधरी हिसार सहित कई जिलों में एसपी की पोस्ट पर काम कर चुकी हैं।