Home » Videos » पंचकूला हर सेक्टर में बैंकों के बाहर एनक्रोचमेंट का बोलबाला, रोकने वाला कोई नहीं

पंचकूला हर सेक्टर में बैंकों के बाहर एनक्रोचमेंट का बोलबाला, रोकने वाला कोई नहीं

  • एनक्रोचमेंट के चलते बैंकों की सुरक्षा राम भरोसे, स्ट्रीट वैंडर्स ने जमाया अड्डा

पंचकूला शहर में एनक्रोचमेंट का इतना बुरा हाल हो चुका है कि स्ट्रीट वैंडर्स ने तकरीबन हर सेक्टर में मार्किट और बैंकों के आगे भी अपने टैंपरेरी शैड जमा लिए हैं तथा धड़ल्ले से वहीं पर बैठकर सामान बेच रहे हैं। जिससे बैंकों तक की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। क्योंकि यहां खरीददारी करने के बहाने शातिर मौजूद होते हैं जो कभी भी मौका पाकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

बैंक के सिक्यूरिटी गार्ड भी नजर आते है बेबस

सबसे दिलचस्प बात यह है कि जबकि बैंकों के आगे सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात होता है लेकिन वह भी इन एनक्रोचमेंट को हटाने में कोई रोल अदा नहीं करता और बस इन्हें देखता रहता है।

बैंक ने भी दी एनक्रोचमेंट की शिकायतें

वहीं बैंक कर्मचारियों का कहना है कि कई बार इनकी शिकायत दी जा चुकी है मगर इनको यहां से हटवाने के लिए आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं ये स्ट्रीट वैंडर्स बैंकों में आने-जाने वालों पर निगाह रखते हैं तथा मौका पाकर ग्राहकों के पर्स अथवा मोबाइल स्नेचिंग जैसी घटना को अंजाम देते हैं।

बैंक के समीप हुई स्नेचिंग की घटनाएं

अभी हाल ही में सेक्टर-7, पंचकूला से एक महिला के हाथ से उसका पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गए जिसमें उसके कीमती कागज व पैसे थे। इसके साथ ही सेक्टर-21 में रिटायर्ड व्यक्ति का बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए। ये लोग बाइक पर आते हैं तथा पर्स छीनकर भाग जाते हैं। यह सब ये बदमाश इतनी तेजी से यह सब करते हैं कि इनका शिकार व्यक्ति जब तक कुछ समझ पाता है, ये उससे कोसों दूर पहुंच चुके होते हैं।

क्या कहते है शहर के प्रोमिनेंट पर्सन

नगर सुधार सभा, पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग का कहना है कि हर रोज बैंकों में लाखों का लेन-देन करने ग्राहक आते हैं, अत: उनकी सुरक्षा के मद्देनजर भी इस तरह का एनक्रोचमेंट सही नहीं है। उन्होनें चिंता जताई कि सेक्टर-7 में करीब सात-आठ बैंक हैं जहां पर एनक्रोचमेंट है लेकिन बैंक प्रशासन भी इनके प्रति गंभीर नजर नहीं आता और न ही प्रशासन इनको बैंकों के आगे से हटवाने की जहमत उठाता है।

उन्होंने एनक्रोचमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें तुरंत बैंकों के आगे से हटवाना चाहिए, ताकि बैंकों में आने वाले ग्राहक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।