- सन्नी देओल ने बताया खुद को कोरोना पॉजिटिव कुछ ऐसे मिला जबाव
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अपील के जरिए दी है। उन्होंने फैंस को लिखा है कि आप भी कोरोना से बचनें के लिए एहतियात बरतें। मैं फिलहाल आइसोलेशन में हूं और परिवार के किसी सदस्य के सम्पर्क में नहीं हैं। उनक ी पोस्ट देखकर लोग उन्हें अजीबों गरीब जबाव दे रहें हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि भाई जल्दी ठीक होवो पर किसान दे हक च आवाज उठाओ। ए ओहि किसान ने जीना ने तुहानू वोट दिया।
भाई जी जल्दी ठीक होवो।
पर किसान दे हक च आवाज उठाओ। ए ओहि किसान ने जीना ने तुहानू वोट दिया।
पार्टी नाल बंदा नहीं हुंदा। ब्बंदो के साथ पार्टी होती है। #StandWithFarmers #FarmersProtest2020 #FarmersProtest— Deep Sidhu (@DeepSid05481814) December 2, 2020
एक यूजर ने लिखा है कि किसान बखिया उधेड़ रहे हैं, इसिलिये आलाकमान का निर्देश हैं की खुद को कोरोना पॉजीटिव बता दो । अच्छा खेल रहे हो महोदय
गौर हो कि 64 वर्षीय एक्ट्रेस सनी देओल ने हाल ही में मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी। और पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हैं। वे यहां छुट्टियां मनाने आए हैं। कोरोना टेस्ट कराने से पहले वे आराम करने के लिए मनाली में अपने फार्म हाउस पर भी गए थे। 3 दिसंबर को उन्हें वापस मुंबई लौटना था। इसलिए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब उन्हें कुछ दिन और कुल्लू में ही रहना होगा।