- कांग्रेसी काउंसलर्स नेे सांसद को लिखा लेटर मेडम अब बस करो …दो रिजाइन
चंडीगढ़ में कांग्रेसी काउंसलर देवेंद्र सिंह बबला ने सांसद किरण खेर को पत्र लिखकर रिजाईन मांगा है। इसमें लिखा गया है कि एक सांसद जो अपने एरिया की समस्याओं का ध्यान नहीं रख सकती है उसे सांसद बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अपने पत्र में बबला ने आगे लिखा कि निगम में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है। अपनी गलतियों का अब सारा दोष वह निगम के अधिकारियों पर डाल रही है जब कि यही भाजपा के काउंसलर ने नगर निगम के अफसरों पर दबाव डाल कर सभी टैक्स पास करवाये थे।
बबला ने लिखा कि मेयर राज बाला मलिक द्वारा तो पिछले 9 महीने में शहर पर विकास का एक भी एजेंडा नहीं लाया गया है। बल्कि निवासियों पर टैक्स लगा कर बोझ डाल दिया है। भाजपा ने सब से पहले पार्किंग के रेट 5 रूपये से 250 रूपये तक किये। जब कि एग्रीमेंट में लिखा है कि जब तक स्मार्ट फीचर ठेकेदार नहीं लगाता तो वह रेट नहीं बढ़ा सकता। बबला का कहना है कि भाजपा कार्यकाल में प्रॉपटी टैक्स 50 गुना बढ़ा, काऊ सैस टैक्स थोपा गया, सामुदायिक केंद्रों के बुकिंग रेट दोगुने किये गये, सीवरेज टैक्स 9 गुना तक बढ़ाया गया है।
सांसद को भेजे पत्र पर कांग्रेसी काउंसलर शीला फूल, गुरबख्श रावत, सतीश कैंथ और रविंद्र कौर गुजराल के नाम भी हैं। लेकिन पत्र देवेंद्र सिंह बबला की ओर से भेजा गया है। इसमें लिखा है कि नगर निगम की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि निगम का 500 करोड़ का फिक्स डिपोजिट का आज तक पता नहीं चल रहा है।