Home » Others » चंडीगढ़- मंगलवार को भारत बंद के दौरान किस-किसने दिया अपना समर्थन

चंडीगढ़- मंगलवार को भारत बंद के दौरान किस-किसने दिया अपना समर्थन

  • जानें कल ट्राईसिटी में क्या होगा बंद तो क्या रहेगा खुला

शहर में किसानों के समथर्न में विभिन्न संस्थाओं ,राजनीतिक दल, बार काउंसिल और ट्राईसिटी नौजवान सभा की ओर से भारत बंद को समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी और सीपीआई की ओर से भारत बंद में हिस्सा लेने को लेकर आज अलग-अलग मीटिंग्स की जा रही है। इसी बीच पंजाब हरियाणा बार काउंसिल की ओर से भारत बंद को अपना समर्थन दिया गया है। भारत बंद के बीच चंडीगढ़ में प्राइवेट और सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे जिसके साथ सरकारी बसें अपने निर्धारित रूटों पर चलेंगी।

बार काउंसिल का समर्थन

किसान बिलों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को पंजाब व हरियाणा के वकीलों ने भी समर्थन दे दिया है। पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नए कृषि बिलों का विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ये कानून सिर्फ किसानों ही नहीं बल्कि वकीलों के भी हितों के खिलाफ है। इस नए कृषि कानून में प्रावधान किया है कि किसी भी तरह के मसलों का निपटारा एसडीएम और एडीएम करेंगे जबकि वे कानूनी केसों के निपटारे के लिए ट्रेंड नहीं होते। कमर्शियल मैटर्स, कॉन्ट्रैक्स एक्ट एग्रीमेंट और पार्टनरशिप से संबंधित केसों की सुनवाई सिविल कोर्ट में होनी चाहिए। ऐसे में अगर इन मामलों को सुनने की वापस प्रशासनिक अफसरों को दी जाएगी तो किसानों को इंसाफ नहीं मिल सकेगा।

मंगलवार को काम बंद रखेंगे वकील

किसानों की ओर से 8 दिसंबर को किए जा रहे भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में बार काउंसिल ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के सभी वकीलों को 8 दिसंबर को काम बंद करने का आह्वान किया है। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी लेटर लिखा और पूरे देश के वकीलों को किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा है।

बसें चलेंगी, अस्पताल खुलें रहेंगे

8 दिसंबर को भारत बंद के आह्वान का असर शहर के हॉस्पिटल और बसों पर नहीं पडेगा। शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल खुले रहेंगे। रोडवेज की बसें भी अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी। वहीं, उत्तर रेलवे ने बांद्रा-चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन -चंडीगढ से अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।