Home » Others » सीजन की पहली धुंध में टकराएं व्हीकल्स, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सीजन की पहली धुंध में टकराएं व्हीकल्स, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • पहली धुंध में 15 व्हीकल्स टकराएं, जान माल का नुकसान नहीं

सोमवार सुबह सर्दी के मौसम की पहली धुंध ने हरियाणा के इलाके में सुबह करीब पांच बजे दो अलग-अलग सडक़ हादसे हो गए। इन हादसों में धुंध के कारण कई वाहन आपस में टकराए। हालांकि इन दोनों हादसों में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब 15 लोग घायल हो गए। घटना हिसार की है।

एक हादसा ढंढूर डंपिंग स्टेशन के पास हुआ। यहां धुंध में करीब 15 गाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में 20 लोगों को मामूली चोटें आईं। इस हादसे में एक एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि एंबुलेंस में कोई पेशंट नहीं था।
दूसरा हादसा हिसार के नेशनल हाईवे नंबर- 9 पर भानू फैक्टरी के सामने हुआ। यहां भी धुंध के कारण बस, ट्रक व तीन कारें आपस में टकरा गई। हादसे में भिवानी निवासी इलेक्ट्रॉनिक जेई सहित 2 अन्य को मामूली चोट आई है।
वहीं बहादुरगढ़ में भी सोमवार को सीजन की पहली धुंध पड़ी। बहादुरगढ़ के बालोर रोड पर लघु सचिवालय के पास विजिविल्टी 50 मीटर से भी कम रही।

वहीं हरियाणा पुलिस के महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने एडवाइजरी जारी कर दी है कि धुंध के मौसम में एहतियात बरतें स्वंय भी बचे और दूसरे को भी बचाएं। गाडियों को लो बीम पर चलाने और लेन बदलने और क्रॉस करने से परहेज करने को कहा।