कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है। फोटो में कंगना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है और छोटी बिंदी लगाई हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, बचपन में मुझे याद नहीं कि मैं बच्चों के साथ खेलती थी। तब मुझे अपनी डॉल के लिए फैन्सी गाउन या कपड़े बनाना पसंद था।
उन्होंने बताया दुर्भाग्य से कुछ लोग जन्म से ही बड़े पैदा होते हैं, उनमें से एक मैं हूं। कंगना ने बताया कि उन्हें शुरू से ही बड़े बनकर रहना सीख है । कुछ दिन पहले कंगना ने खुद को हॉटेस्ट टारगेट बताया था। कंगना ने लिखा था, मैं फिलहाल देश की सबसे हॉटेस्ट टारगेट हूं। मुझे टारगेट करो और तुम मीडिया के फेवरेट बन जाओगे। मूवी माफिया तुम्हें रोल ऑफर करेगी। तुम्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलेंगे, शिवसेना से टिकेट मिलेगी।
View this post on Instagram
हाल ही में किसान आंदोलन में एक बुजुर्ग महिला को लेकर कंगना रनौत ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में डीएसजीएमसी ने कंगना पर किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला किसान को लेकर ग़लत शब्दो को प्रयोग ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए महिला किसान से तुरंत ऑफिशियल तौर पर माफी मांगने को कहा है।+
किसान आंदोलन के चलते कंगना पर पंजाब इंडस्ट्री के कलाकारो के साथ आम जनता और अन्य लोगों ने जमकर तंज़ कसा है। पंजाब इंडस्ट्री से बात करे तो हिमांशी खुराना और दिलजीत दोसांझ ने कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया।