Home » Others » भवन विद्यालय की टीचर मोनिका भाटिया को मिलेगा ग्लोबल टीचर अवार्ड-2020

भवन विद्यालय की टीचर मोनिका भाटिया को मिलेगा ग्लोबल टीचर अवार्ड-2020

  • ग्लोबल टीचर अवार्ड-2020 के लिए शहर की टीचर मोनिका भाटिया का सिलेक्शन

चंडीगढ़ की टीचर मोनिका भाटिया का सिलेक्शन ग्लोबल टीचर अवार्ड-2020 के लिए हुआ है। एजुकेशन के फील्ड में बेहतर कार्यों के लिए यह अवार्ड दुनिया भर के सिलेक्टिड टीचर्स को दिया जाता है। मोनिका भाटिया सेक्टर-33 के भवन विद्यालय (जूनियर विंग) में टीचर हैं और करीब 21 सालों का एक्सपीरियंस रखने वाली मोनिका ने कहा कि एजुकेशन के फील्ड में अवार्ड उन्हें आगे काम करते रहने के लिए इंसपायर करेंगा। अवार्ड के असली हकदार स्कूल और बच्चे है।

ग्लोबल टीचर अवार्ड के लिए दुनिया भर के 110 देशों से 87 हजार से अधिक एंट्री आई थी, जिसमें से सिर्फ 500 टीचर्स को अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया गया है। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आगामी 20 दिसंबर को गुरुग्राम में होगा। कोविड-19 के कारण अवार्ड के लिए चुने गए शिक्षकों को वर्चुअल सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा।

खास बात यह है कि भवन विद्यालय से दूसरी बार किसी टीचर को यह अवार्ड मिलने जा रहा है। इससे पहले 2018 में ज्योतिका गुलेरिया को भी यह अवार्ड मिल चुका है।

ट्राईसिटी से तीसरी बार मिलेगा अवार्ड

ग्लोबल टीचर अवार्ड की शुरुआत 2018 में हुई थी। ट्राईसिटी से मोनिका भाटिया अवार्ड के लिए चुने जाने वाली तीसरी टीचर बनी हैं। इससे पहले भवन विद्यालय की ही शिक्षिका ज्योतिका गुलेरिया और सतलुज ग्रुप आफ स्कूल्स पंचकूला के रिकरीत सिराय को भी इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

News Source: Dainik Jagran