- न्यू चंडीगढ़ में मिलेगा आपके सपनों का आशियाना, गमाडा देगी प्लॉट।
अगर आप भी न्यू चंडीगढ़ में फ्लैट लेना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा जल्द ही हकीकत में बदल सकती है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने न्यू चंडीगढ़ में इको सिटी-2 में अलग-अलग साइज के 289 रिहायशी प्लॉटों की स्कीम शुरू की है। इस स्कीम की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग महिला-पुरूषों को पहल के आधार पर अलॉटमेंट दी जाएगी। हालांकि उनके नाम पर कहीं प्लॉट या घर नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा 11 रिजर्व कैटेगरी रखी गई हैं, जिनमें दिव्यांग से लेकर गर्वनमेंट इम्पलॉईज का कोटा शामिल है। इस योजना में प्रति वर्ग गज की कीमत 25 हजार रुपये (प्रति वर्ग मीटर का रेट 29.900 रुपये) तक रखी गई हैं। तय शर्तें पूरी करने के बाद स्कीम के लिए लोग 14 जनवरी तक ऑनलाइन भी आवेदन कर पाएंगे।
गमाडा की ओर से जारी स्कीम का ड्रॉ मार्च में निकाला जाएगा। आपको बता दें कि गमाडा ने कई साल बाद न्यू चंडीगढ़ में रिहायशी प्लॉटों की स्कीम निकाली है और गमाडा का दावा है कि जहां पर यह इको सिटी-2 बसाई गई है, वह दो सौ फुट चौड़े रोड है। वहीं, इस जगह पहुंचने के लिए लोगों को सफर करने में भी आसानी रहेगी। जबकि इस साइट की लोकेशन पहले से डेवेल्प इको सिटी-1 और मेडिसिटी के बिल्कुल पास ह ही है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पीजीआई, पंजाब यूनिवर्सिटी और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ इसकी बेहतर कनेक्टिविटी है। जिससे चंडीगढ़ में लोगों को आने-जाने में काफी आसानी रहेगी।
केवल एक व्यक्ति ही एप्लाई कर सकेगा
गमाडा की ओर से शुरू की गई प्लॉटों की स्कीम में साफ बताया गया है कि इस स्कीम में एक व्यक्ति केवल एक ही प्लॉट के लिए आवदेन कर पाएगा। पति-पत्नी और अठारह साल तक के बच्चे एक ही परिवार का हिस्सा माने जाएंगे। वहीं, बैंकों में आवेदन के समय किसी भी तरह के दस्तावेज जमा नहीं करवाने होंगे। वहीं, कोई गलत तरीके से यदि प्लॉट हासिल करने में कामयाब रहता है तो गमाडा की ओर से कार्रवाई कर अलॉटमेंट रद्द कर दी जाएगी।
ऐसे करनी होगी पेमेंट
स्कीम में लोगों को बतौर बयाना राशि (अरनेस्ट मनी) के रूप में 10 प्रतिशत रकम की अदा करनी होगी। इसके बाद 15 प्रतिशत राशि की अदायगी एलओआई जारी होने के 30 दिनों के अंदर करनी होगी। इसके साथ ही दो प्रतिशत क ैंसर सेस अलग से भरना होगा। 75 प्रतिशत अदायगी राशि की एलओआई जारी होने के 60 दिनों के अंदर करनी होगी। जिस पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा इंस्टॉलमेंट में भुगतान करने का प्राविजन रहेगा। जिस पर नौ प्रतिशत ब्याज लगेगा।
बैंक से सौ रुपये में मिलेगा ब्रॉशर
प्लाटों की स्कीम का ब्रॉशर बैंकों की शाखा या पुडा की सिंगल विंडो से हासिल किया जा सकता है। ब्रॉशर की कीमत सौ रुपये रखी गई है। गमाडा ने कोटेक मंहिद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को शामिल किया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए गमाडा की वेबसाइट www.gamada.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
रिजर्व कैटेगरी के लिए यह डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी
पंजाब का रेजिडेंट होने का प्रुफ, जिसका दस्तावेज किसी अथॉरिटी से जारी किया गया हो। इसके लिए निर्धारित किए गए नौ दस्तावेजों में से कोई दो दस्तावेज संलग्न (अटैच्ड) करने होंगे। इनमें बर्थ सर्टिफिकेट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट विद पंजाब एड्रेस, 10वीं का सर्टिफिकेट, बिजली का बिल, लैंड लाइन टेलीफोन का बिल, व्हीकल की आरसी समेत कई दस्तावेज जरूरी किए गए हैं। इस बार जो 11 रिजर्व कैटेगरी निर्धारित की गई हैं, उनमें सरकारी कर्मचारियों के अलावा पुडा की कैटेगरी अलग से रखी गई।