Home » Others » अनहोनी का शिकार बने दिल्ली से लौट रहे पटियाला के 2 किसान, कैंटर ने मारी टक्कर

अनहोनी का शिकार बने दिल्ली से लौट रहे पटियाला के 2 किसान, कैंटर ने मारी टक्कर

  • किसान आंदोलन से पंजाब लौट रहें 2 किसानों की एक्सीडेंट में मौत, 9 घायल

हरियाणा के करनाल जिले में तरावडी के पास रोड़ एक्सीडेंट में दो किसानों की मौत हो गई है और करीब 9 लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। हादसा आज सुबह का है, जब दिल्ली से किसान आंदोलन के बाद किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस पंजाब लौट रहे थे कि तरावड़ी के पास एक कैंटर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे किसान नीचे आ गिरे। राहगीरों ने बचाव करते हुए घायलों को कल्पना चावला अस्पताल दाखिल करवाया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को अपने कब्जे में लिया है।

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए किसान पटियाला के सपेडा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 25 साल के गुरप्रीत और 60 साल के लाभ सिंह के रूप में हुई है। जबकि हादसे में कुलवंत सिंह, काका सिंह, हरप्रीत सिंह, सिंगारा सिंह, हरपेल सिंह, नरेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरविंद्र सिंह घायल बताए जा रहे हैं।

तरावड़ी पुलिस स्टेशन के सचिन ने बताया कि टक्कर लगने के बाद कैंटर भी पलट गया था और कैंटर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शवों को सौंप रही थी। हादसे के बाद सोशल मीडिया में लोग अपना दुख प्रगट कर रहें है और सरकार को ही मौत का कारण मान रहें हैैं।

Note: Picture is for representative purpose only