- पीजीआई के फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन, लिस्ट तैयार
कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले से पीजीआई ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट तैयार कर ली है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार एडवांस आई केयर सेंटर के प्रो. सुरिंदर सिंह पांडव की अगुवाई में कोविड वैक्सीनेशन कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। जिन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना है, उनके नाम भी शार्ट लिस्ट कर लिए गए हैं। पीजीआई ने सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर जो कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें वैक्सीन देने की पहल की है
इनमें फेकल्टी, रेजिडेंट्स, नर्सिंग ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड्स और सैनीटेशन वर्कर्स को शामिल किया गया है। इसके बाद ओपीडी में पेशंट अटेंड कर रहे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को वैक्सीन दी जाएगी। कोविड पॉजिटिव मरीजों की देखभाल कर रहे स्टाफ पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। कुल 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, प्रशासक ने भी वॉर रूम में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल से भी फ्रंट लाइन वर्कर्स की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
प्रो. पांडव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड वैक्सीन के ट्रायल के दौरान रिजल्ट ठीक रहे हैं। उम्मीद है कि काविशील्ड वैक्सीन आने की संभावना ज्यादा है। इस दिशा में अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जनवरी के अंत तक सरकार की ओर से कोई न कोई वैक्सीन आने की संभावना है।
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। प्रो. पांडव ने बताया कि पीजीआई स्टाफ को वैक्सीन देने के बाद को-मार्बिड यानी जिन्हें पहले से कई बीमारियां हैं, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को भी वैक्सीन दी जाएगी। प्रो. पांडव ने बताया कि वैक्सीन की जिस तापमान में स्टोर करना है, उसके लिए हमारी तैयारी पूरी है। केंद्र की ओर से कितनी वैक्सीन की डोज आएगी, अभी यह तय नहीं है। लेकिन हमने अपने स्तर पर स्टोरेज की तैयारी कर ली है।
सिटी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक अब चंडीगढ़ में पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.7 तक पहुंच गया है। जीएमएसएच-16 के एमएस डॉ. विरेंद्र नागपाल ने वॉर रूम में बताया कि अब पॉजिटिविटी रेट 6.7 रह गया है।
पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगत राम ने भी कहा कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। फेस्टिवल सीजन के बाद शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह शहर के लिए सुखद है।
वहीं सोमवार को कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं। 127 मरीज ठीक हुए हैं। शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 714 रह गई है। सोमवार को 76 कोरोना संक्रमित मरीज आने के साथ ही शहर में अब तक 18714 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। वहीं, शहर के विभिन्न हॉस्पिटल में एडमिट 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने-अपने घरों को रवाना हो गए। शहर में अब तक 17698 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज ने दम तोड दिया।