मोहाली-खरड़ फ्लाईओवर का दूसरा फेज लोगों के लिए रविवार को पूरी तरह से खोल दिया गया है। शनिवार को फ्लाईओवर पर कई ट्रायल विजिट किया गया जोकि पूरी तरह से सफल रहा। खरड़ के एसडीएम हिमांशू जैन व अन्य अधिकारियों ने पहले मुआयना किया। इस फ्लाईओवर से अब चंडीगढ़ से खरड़ के रास्ते रोपड़ या लुधियाना जाना आसान हो जाएगा और लोगों को खरड़ में जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
हर रोज गुजरते थे करीब 35 हजार वाहन
गौर हो कि इस हाईवे से करीब 35 हजार वाहन हररोज गुजरते थे लेकिन अब चालकों को लंबे जाम से राहत मिलेगी। मोहाली के बलौंगी बैरियर से खरड़ पहुंचने के लिए अब चंद मिनट लगेंगे। सवा 3 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का स्ट्रक्चर कुल 128 पिलर्स पर पर खड़ा है। इस की ऊंचाई सडक़ से करीब 25 फुट ऊंची है। जबकि इस पुल पर दोनों ओर हाईवे की 3-3 लेन ट्रैफिक के लिए बनाई गई हैं।
साढ़े चार साल के इंतजार के बाद बना
मोहाली-खरड़ फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का निर्माण पिछले साढ़े चार साल से हो रहा था। बलौंगी से लेकर खानुपर तक बनाए जा रहे करीब सवा 7 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के तहत गांव देसूमाजरा से लेकर खानपुर तक करीब 3.2 किलोमीटर लंबर एलीवेटेड ब्रिज बनाने में करीब साढ़े 4 साल लग गए। जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 30 महीने निर्धारित किए गए थे। पहले लैंड एक्वीजेशन के कारण यह प्रोजेक्ट लटक गया था। 3 बार एक्सटेंशन मिलने के बाद अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 15 जनवरी 2021 तक की डेडलाइन जारी हो चुकी थी। जिसके चलते एलीवेटेड पुल को चालू करने के लिए 15 दिसंबर की डेडलाइन जारी हुई थी। फ्लाईओवर के नीचे बनेंगे बस क्यू शेल्टर
खरड़ के लोगों के लिए फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाली सडक़ पर बस या आटो का इंतजार करने वाले लोगों के लिए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। जिनका काम शुरू कर दिया गया है। इस हाईवे पर करीब 18 बस क्यू शेल्टर बनाए जाने हैं। बस क्यू शेल्टर स्टील के बनेंगें।
Note: Picture is for representative purpose.