- कालका-शिमला के बीच खूबसूरत नजारा दिखाने वाली हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू
वल्र्ड हेरिटेज का टैग रखने वाली कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली ट्वॉय ट्रेन में टूरिस्ट्स की बढ़ती तदाद को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आज से एक और नई ट्वॉय ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है। जिसे विस्टाडोम कोच या हिमदर्शन के नाम से भी जााना जाता है। इसके साथ ही अब कालका-शिमला के बीच चलने वाली ट्वॉय ट्रेन की सख्या दो हो जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा नई ट्रेन रीलिज करने के आर्डर की कॉपी मंगलवार शाम कालका पहुंच गई है और विभाग ने आज से पहली ट्रेन सुबह ठीक 7.00 बजे रवाना कर दी है।
लॉकडाउन से पहले कालका से शिमला के लिए रेगुलर पांच और एक स्पेशल हिमदर्शन ट्वॉय ट्रेन चलाई जाती थी, लेकिन कोरोना के चलते रेल सर्विस बंद होने के बाद अब एक ट्वॉय ट्रेन ही चलाई जा रही है। लॉकडाउन से पहले शिमला के लिए तडक़े साढ़े तीन बजे पहली पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती थी। सुबह 5.45 बजे शिवालिक डीलक्स, सुबह 6.20 बजे मेल, सुबह 7.00 बजे हिमदर्शन, सुबह 8.30 बजे पैसेंजर और दोपहर 12.10 बजे हिमालयन क्वीन ट्वॉय ट्रेन रवाना की जाती थी।
स्टेशन सुपरिटेंडेंट गोकुल सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे शिमला के लिए हिमदर्शन ट्रेन चलाने के आर्डर जारी हो चुके हैं और आज से यानि बुधवार से रोजाना सुबह सात बजे हिम दर्शन स्पेशल ट्वॉय ट्रेन शिमला के लिए रवाना होगी।
आखिर फेमस क्यों हैं हिम दर्शन स्पेशल ट्वॉय ट्रेन
25 दिसंबर 2019 को शुरू हुई इस ट्रेन की छत पर शीशे लगे हुए हैं, जिनसे टूरिस्ट्स पहाड़ पर चलती ट्रेन से शिमला की वादियों का खास नजारा ले सकते हैं। इस ट्रेन में सभी कोच फर्स्ट क्लास एयर कंडीशंड विस्टाडोम हैं। जिनकी छत पर शीशे लगे हुए हैं और सीट के बगल में भी खुली चौड़ी विंडो बनाकर उस पर शीशे लगाए गए हैं। ग्लास रूफ वाली यह ट्रेन जब वादियों से होकर गुजरेगी, तो आप ट्रेन में बैठे-बैठे आस-पास का ही नहीं, बल्कि ऊपर नीले आसमान का नजारा भी देख सकेंगे।
630 रुपये किराया
ट्रेन में कुल 7 कोच है, जिनमें 6 एसी फर्स्ट क्लास विस्टाडोम कोच व एक एसी फर्स्ट क्लास कोच है। हर विस्टाडोम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं, जबकि फर्स्ट क्लास कोच की क्षमता 14 यात्रियों की है। हिमदर्शन एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच में 5-5 सीटें विंडो की तरफ होंगी, जबकि बाकी की 5 सीटें बीच में होंगी। इस ट्रेन की एक तरफ की सवारी के लिए हर यात्री को 630 रुपये बतौर किराया चुकाना होगा। बता दें कि उम्र या बोर्डिंग/डीबोर्डिंग के आधार पर किसी तरह की कोई छूट नहीं है। अगर कोई कालका से इस ट्रेन में बैठकर बड़ोग भी उतरना चाहता है, तो भी उसे पूरा किराया ही देना होगा।
बुकिंग करवाने के लिए IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget पर लोग इन करें