- पंजाब की बेटी ने रचा इतिहास, मोगा से शरणजीत कौर अमेरिकी सेना में शामिल
पंजाब के लोग अब हर तरफ और हर काम में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। आप को बता दें कि देश की बेटियां भी देश और विदेश में अपनी शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। उनमें से एक मोगा से शरणजीत कौर हैं। अमेरिका से शरणजीत कौर अपने माता-पिता से मिलने के लिए इन दिनों मोगा आई हुई हैं। शरणजीत कौर ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में भर्ती होने की इच्छुक थी। क्योंकि उनके बुजुर्ग भी सेना में सेवा दे चुके हैं।
बता दें कि शरणजीत कौर ने अमेरिकी सेना में शामिल होकर एक नया इतिहास बनाया है। शरणजीत ने मोगा स्कूल से +2 पास किया जिसके बाद उन्होंने जालंधर की यूनिवर्सिटी से एजुकेशन प्राप्त की। शरणजीत कौर अपनी शादी के बाद अमेरिका चली गईं, जिसके बाद उन्होंने आर्मी में टेस्ट पास किया और आर्मी में नौकरी कर ली।
I congratulate Sharanjeet Kaur of Punjab who has made us proud by joining the US Army. I wish her the best for her career in with the Armed Forces. God bless! pic.twitter.com/E9iQcy52Ca
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 17, 2020
इस उपलब्धि को लें कि मोगा में खुशी का माहौल है। उन्होंने आगे कहा कि आज वह सेना में भर्ती होकर अपने सपने को पूरा कर रही हैं। साथ ही वह अपने माता-पिता के नाम को गौरवान्वित कर रही है। दूसरी ओर, शरणजीत के माता-पिता ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। जिसने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने पूरे पंजाब और देश को मशहूर बनाया है।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सोशल मीडिया पर शरणजीत कौर को बधाई देकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।