Home » Others » यूटी टीचर्स ने अपनी डीमांड को लेकर कढ़ा रूख किया तैयार

यूटी टीचर्स ने अपनी डीमांड को लेकर कढ़ा रूख किया तैयार

  • टीचर्स का निर्णय प्रमोशन न की गई तो शिक्षा सचिव के दफ्तर के आगे करेंगे धरना-प्रदर्शन

बुधवार को यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन ने मस्जिद ग्राउंड, सेक्टर-20 में एक मीटिंग कर आगे की प्लानिंग पर चर्चा की गई जिसकी अगुवाई स्वर्ण सिंह कम्बोज ने की, लगभग 100 से ऊपर टीचर्स ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। टीचर्स ने फैसला लिया है कि अगर टीचर्स की जल्द प्रमोशन नहीं दी गई तो वे शिक्षा सचिव के दफ्तर के आगे धरना-प्रदर्शन करेंगे।

क्योंकि टीचर्स की सिनीयोरिटी वाईज लिस्ट अभी तक नहीं बनाई गई है, जिस के लिए शिक्षा विभाग ही जिम्मेदार है।

क्या हैं टीचर्स की मांगें

  1. विंटर में हॉलिडे 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक किया जाएं।
  2. अगर किसी भी टीचर की स्कूल में ड्यूटी है तो वो अपनी ड्यूटी सिर्फ दो बजे तक लगाएगा।
  3. अगर स्कूल में किसी भी टीचर की जरूरत होगी तो उसे बुलाया जा सकता है।
  4. सरकारी स्कूलों में बच्चों के पेपर्स शुरू होंगे तो टीचर्स को 12 बजे दोपहर को छुट्टी दी जाए।
  5. सरकारी स्कूलों मे टीचर्स और नान टीचर्स स्टाफ की कमी भी जल्द पूरी किया जाए।
  6. अगर टीचर्स की प्रमोशन में भर्ती नियम अड़चन डालते हैं तो शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ अपने भर्ती नियमों में जल्द बदलाव करेगा।
  7. सभी कर्मचारियों को छठा पे कमीशन जल्द दिया जाए।
  8. कॉन्ट्रेक्ट, सर्व शिक्षा अभियान और डीसी रेट पर काम कर रहे टीचर्स और कर्मचारियों के लिए सिक्योर पॉलिसी बनाई जाए और सेलरी में बढ़ाई जाए।
  9. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए रोस्टर लागू किया जाए।